अब इतनी बड़ी हो गई दिव्यांका की ऑनस्क्रीन बेटी, रूही के साथ आज भी है रियल बेटी जैसी बॉन्डिंग

Published : Oct 12, 2020, 07:29 PM ISTUpdated : Oct 12, 2020, 08:12 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’(Ye hai mohabbatein) की क्यूट एक्ट्रेस रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) अब 13 साल की हो चुकी हैं। सीरियल में इशिता और रमन भल्ला की बेटी का किरदार निभाने वाली रूहानिका को उनके फैमिली मेंबर्स ‘रू’ के नाम से पुकारते हैं। हालांकि उनकी मां डॉली धवन उन्हें ‘रूहान’ नाम से बुलाती हैं। रुहानिका की ऑनस्क्रीन मां दिव्यांका त्रिपाठी के साथ आज भी उनकी बॉन्डिंग बिल्कुल रियल मां की तरह है।  

PREV
19
अब इतनी बड़ी हो गई दिव्यांका की ऑनस्क्रीन बेटी, रूही के साथ आज भी है रियल बेटी जैसी बॉन्डिंग

बता दें कि 'ये है मोहब्बतें' की शुरुआत 3 दिसंबर, 2013 को हुई थी। पिछले 5 साल तक सीरियल में मां-बेटी का रोल निभाते-निभाते दिव्यांका और रुहानिका की केमिस्ट्री रियल मां-बेटी जैसी बन गई है। 

29

इनके बीच काफी क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिलती है। शो के सेट पर सभी आर्टिस्ट रुहानिका को काफी पसंद करते थे। रूहानिका जब शूटिंग पर नहीं होती हैं तो अपने खिलौने और आइपैड के संग खेलना पसंद करती हैं। वहीं उन्हें डरावने रोलर कोस्टर वीडियो देखना भी पसंद हैं।

39

रूहानिका लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं। सोर्सेज के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 1 मिलियन डॉलर यानी 7 करोड़ रुपए है। वहीं शूटिंग पर जाने के लिए उनके पास 50 लाख की कीमत की ऑडी A4 कार भी है, जिसे वो खुद मेंटेन करती हैं। 

49

इतना ही नहीं, रुहानिका मुंबई में खुद के खरीदे हुए 3BHK फ्लैट में फैमिली के साथ रहती हैं। बात अगर उनके फ्यूचर प्लान की करें तो वे बड़े होकर सिंगर, एक्टर और फैशन डिजाइनर बनना चाहती हैं।

59

रुहानिका की मां डॉली धवन के मुताबिक, उनकी बेटी एक्ट्रेस बनना चाहती है लेकिन उसे फैशन डिजाइनिंग का भी शौक है। वे अखबार काटकर अपनी बार्बी के लिए कपड़े बनाती है। ये देखकर मुझे अच्छा लगता है।

69

रुहानिका की शुरू से ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। महज इतनी कम उम्र में उनके इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। कम ही लोग जानते हैं कि रील लाइफ में भले ही रुहानिका ने मैच्योर लड़की का रोल निभाया लेकिन रियल लाइफ में वो काफी फन लविंग हैं।

79

रूहानिका स्टडी सब्जेक्ट्स में मैथ्स, आर्ट्स, साइंस और थीम्स पसंद करती हैं।

89

बता दें कि टीवी शो के अलावा रुहानिका फिल्म 'जय हो' और 'घायल वन्स अगेन' में भी काम कर चुकी है।

99

रुहानिका धवन।

Recommended Stories