Diwali Bash: इनको देखते ही Nagin के एक्टर ने पत्नी को चूमा, उधर ट्रेडिशनल लुक में दिखी TV की ये 2 हीरोइन

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ही टीवी स्टार्स ने भी रोशनी का पर्व दिवाली धूमधाम से सेलिब्रेट किया। जहां टीवी की ड्रामा क्विन के नाम से फेसम एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने दिवाली की बीती रात अपने घर पर एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की थी, वहीं टीवी एक्टर करन पटेल (Karan patel) ने भी बीती रात अपने घर पर दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की। इस दिवाली बैश में बड़ी संख्या में टीवी सेलेब्स शामिल हुए। पार्टी में टीवी शो नागिन (Nagin) में काम कर चुके करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) पत्नी टीजे सिधू (TJ Sidhu) के साथ पहुंचे। जैसे ही उन्होंने देखा कि कैमरामैन उनकी फोटोज क्लिक कर रहे हैं वैसे ही तुरंत उन्होंने पत्नी को बाहों में लिया और उन्हें चूमने लगे। नीचे देखे करन पटेल की दिवाली पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2021 8:02 AM IST / Updated: Nov 05 2021, 01:47 PM IST
18
Diwali Bash: इनको देखते ही Nagin के एक्टर ने पत्नी को चूमा, उधर ट्रेडिशनल लुक में दिखी TV की ये 2 हीरोइन

कुछ महीनों पहले ही बेटी के पापा बने करणवीर बोहरा अभी भी पत्नी के साथ रोमांटिक होने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं, उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) और अंकिता भार्गव (Ankita Bhargava) भी बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आई। 

28

पार्टी में एकता कपूर भी पहुंची थी। करन पटेल और एकता कपूर ने एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर पोज दिए। इस दौरान एकता गुलाबी रंग का लहंगा पहने हुए थी।

38

आपको बता दें कि एकता कपूर पार्टी देने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने टीवी स्टार्स के लिए दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। 

48

करणवीर बोहरा ने पत्नी के साथ फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। इस दौरान करणवीर काले की टी-शर्ट में नजर आए तो उनकी पत्नी ट्रेडिशनल आउटफिट में स्पॉट हुई।

58

पार्टी के होस्ट अंकिता भार्गव और करन पटेल भी स्टाइलिश लुक में नजर आए। दोनों ने अपना घर फूलों से सजाया था और फोटोग्राफर्स को भी पोज देने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

68

रवि दुबे और सरगुन मेहता भी पार्टी में पहुंचे थे। कपल ने करन पटेल के साथ पोज दिए। इस दौरान सरगुन मेहता आसमानी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई।

78

अर्जुन बिजनाली भी पत्नी के साथ करन पटेल की दिवाली पार्टी में शामिल हुए। कपल ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खुश नजर आए।

88

उर्वशी ढोलकिया ने अंकिता भार्गव के साथ फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। इस दौरान दोनों ही डार्क रानी के आउटफिट में नजर आई। 

 

ये भी पढ़े -

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी

Diwali 2021: Kareena Kapoor से Salman Khan तक, जानें दिवाली पर आई इन स्टार्स की फिल्मों का क्या हुआ हाल

Diwali 2021: Amitabh Bachchan की पार्टी में छा गई थी Nita Ambani, लाल लहंगे में Aishwarya Rai ने लूटी महफिल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos