दीपिका के मुताबिक, मुझे जब भी कभी जिम जाने में आलस आता था तो मैं उन ट्रोलर्स के वो भद्दे कमेंट्स देख लेती थी। इसके बाद मेरे अंदर एक नई ऊर्जा आ जाती थी। मैंने जमकर कार्डियो और साइकिलिंग की। फाइनली, मैंने अपना वजन कंट्रोल करके उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।