भाई की शादी में पर्पल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी संध्या बींदणी, एक्ट्रेस को देख ऐसा था पति का रिएक्शन

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'दीया और बाती हम' (Diya Aur Baati Hum) में संध्या बींदणी का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस दीप‍िका सिंह (Deepika Singh) हाल ही में अपने भाई की शादी में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं। सोशल मीडिया पर दीपिका ने शादी की कई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटो में दीपिका पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही दीपिका ने हैवी नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स से अपने लुक को कम्पलीट किया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 7:12 PM
110
भाई की शादी में पर्पल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी संध्या बींदणी, एक्ट्रेस को देख ऐसा था पति का रिएक्शन

शादी में दीपिका अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेती नजर आईं। वहीं दीपिका का ये अंदाज देखकर उनके पति और बेटे का रिएक्शन भी देखने लायक था। 

210

पर्पल और सिल्वर साड़ी के साथ दीपिका ने कुंदन की ज्वैलरी कैरी की थी। इस ज्वैलरी की वजह से दीपिका का लुक उन्हें सबसे अलग और खास बना रहा था। भाई की शादी में दीपिका ने जमकर फोटो क्लिक करवाईं। 

310

बता दें कि दीपिका सिंह ने 2 मई, 2014 को डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी। शादी के 3 साल बाद यानी मई, 2017 में दीपिका ने बेटे सोहम को जन्म दिया था।
 

410

दीप‍िका सिंह 3 साल के बेटे की मां हैं। 20 मई, 2017 को दीपिका ने बेटे सोहम को जन्म दिया था। प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान दीपिका का वजन काफी बढ़ गया था और इसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक उड़ाने लगे थे। 

510

दीपिका सिंह के मुताबिक, तेजी से वजन बढ़ जाने के कारण लोगों ने मेरा मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था। मुझे सोशल मीड‍िया पर खूब ट्रोल किया जाता था। बेटे के जन्म के वक्त मैं 73 किलो की हो गई थी।

610

एक दिन मैंने अपने बर्थडे पर एक फोटो शेयर कर दी और उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग मुझे ताने मारने लगे। इतना ही नहीं, कई ने तो नेगेटिव कमेंट्स भी किए। 
 

710

दीप‍िका के मुताबिक, मैंने ट्रोलर्स की बातों को गंभीरता से ले लिया और इसके बाद फौरन फैसला किया कि अब मैं जिम ज्वाइन करूंगी। इसके बाद मैं रेगुलर जिम जाने लगी। मैंने उन ट्रोलर्स के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल पर रख लिए थे।

810

दीपिका के मुताबिक, मुझे जब भी कभी जिम जाने में आलस आता था तो मैं उन ट्रोलर्स के वो भद्दे कमेंट्स देख लेती थी। इसके बाद मेरे अंदर एक नई ऊर्जा आ जाती थी। मैंने जमकर कार्ड‍ियो और साइकिलिंग की। फाइनली, मैंने अपना वजन कंट्रोल करके उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

910

बता दें कि दीपिका सिंह ने 'दीया और बाती हम' शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। 2011 से 2016 तक उन्होंने इस शो में बतौर लीड रोल काम किया। इस शो में उन्होंने संध्या राठी का किरदार निभाया था, जिसके बाद वे संध्या बींदणी के नाम से पॉपुलर हो गईं।

1010

'दीया और बाती हम' के अलावा दीपिका 'नच बलिए-6' (2013) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2016) और कवच (2019) में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में दीपिका की मां को कोरोना हो गया था, जिस पर उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए मदद मांगी थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos