पहले सजधज कर दिए पोज फिर अचानक निकल आए आंसू, ननद की विदाई से पहले ही रो पड़ी TV की मधुबाला
मुंबई। टीवी की 'मधुबाला' यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी की ननद शिवानी खेमका शादी के बंधन में बंध गई हैं। दृष्टि धामी ने खुद अपनी ननद की शादी की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में शिवानी लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मांग टीका, बड़ी-सी नथ और हाथों में कंगन से अपने लुक को कम्प्लीट किया। ननद की शादी के लिए दृष्टि भी सज-धजकर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने पति नीरज खेमका और ननद शिवानी के साथ पोज भी दिए। हालांकि दुल्हन की विदाई से पहले ही दृष्टि अपने आंसू नहीं रोक पाईं। कुछ फोटोज में वो रोती नजर आ रही हैं।
Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 1:23 PM IST / Updated: Mar 01 2020, 01:09 PM IST
फोटो शेयर करते हुए दृष्टि धामी ने लिखा- ''हमारी लाइफ का सबसे बेस्ट दिन। मैंने हमेशा तुम्हें शादी के जोड़े में देखने का ख्वाब देखा था। इस नई यात्रा के लिए ऑल द बेस्ट।
दृष्टि धामी ने आगे लिखा- ''बेबी मैं जानती हूं कि तुम बहुत खुश रहने जा रही हो, क्योंकि तुम्हें तुम्हारा सोलमेट मिल गया है। आई लव यू...मैं तुम्हें हर दिन बहुत मिस करने वाली हूं।''
बता दें कि गुरुवार रात को दृष्टि धामी के घर संगीत और मेहंदी की रस्मों को पूरा किया गया। शादी की रस्मों से जुड़े वीडियो और फोटो दृष्टि ने खुद शेयर किए, जिनमें वो डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि संगीत सेरेमनी में शामिल होने से पहले दृष्टि पार्लर भी पहुंचीं, जिसकी फोटो भी उन्होंने शेयर की थी।
ननद की शादी में दृष्टि धामी ने पति नीरज खेमका और दोस्तों के साथ जमकर फोटो खिंचाई।
ननद शिवानी की शादी में पति नीरज खेमका के साथ कुछ इस अंदाज में दिखीं दृष्टि धामी।
शिवानी की शादी में पति नीरज खेमका और ननद सुहासी के साथ दृष्टि धामी।
ननद की मेहंदी सेरेमनी में पति नीरज खेमका के साथ दृष्टि धामी।
ननद शिवानी खेमका की संगीत सेरेमनी में दृष्टि ने पति के साथ जमकर डांस किया। दृष्टि ने ढोलवाले के ढोल पर बैठकर भी किया डांस।
सास और ननद सुहासी के साथ दृष्टि धामी।
दृष्टि धामी का जन्म 10 जनवरी, 1985 को मुंबई में हुआ था। यहीं के मीठीबाई कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की है। वो 2011 और 2013 में 'सेव आवर प्लेनेट' अभियान को सपोर्ट करने के लिए चलाए गए हिन्दुस्तान टिन वर्क्स लिमिटेड के कैनवार्नमेंट वीक की ब्रांड एम्बेसडर रही हैं।
वैसे तो दृष्टि 2007 से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2010 से 2011 के बीच प्रसारित हुए शो 'गीत : हुई सबसे पराई' से। इस शो के बाद से उन्हें ज्यादातर लोग गीत के नाम से ही जानने लगे थे।