पहले सजधज कर दिए पोज फिर अचानक निकल आए आंसू, ननद की विदाई से पहले ही रो पड़ी TV की मधुबाला

Published : Feb 29, 2020, 06:53 PM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 01:09 PM IST

मुंबई। टीवी की 'मधुबाला' यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी की ननद शिवानी खेमका शादी के बंधन में बंध गई हैं। दृष्टि धामी ने खुद अपनी ननद की शादी की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में शिवानी लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मांग टीका, बड़ी-सी नथ और हाथों में कंगन से अपने लुक को कम्प्लीट किया। ननद की शादी के लिए दृष्टि भी सज-धजकर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने पति नीरज खेमका और ननद शिवानी के साथ पोज भी दिए। हालांकि दुल्हन की विदाई से पहले ही दृष्टि अपने आंसू नहीं रोक पाईं। कुछ फोटोज में वो रोती नजर आ रही हैं।

PREV
111
पहले सजधज कर दिए पोज फिर अचानक निकल आए आंसू, ननद की विदाई से पहले ही रो पड़ी TV की मधुबाला
फोटो शेयर करते हुए दृष्टि धामी ने लिखा- ''हमारी लाइफ का सबसे बेस्ट दिन। मैंने हमेशा तुम्हें शादी के जोड़े में देखने का ख्वाब देखा था। इस नई यात्रा के लिए ऑल द बेस्ट।
211
दृष्टि धामी ने आगे लिखा- ''बेबी मैं जानती हूं कि तुम बहुत खुश रहने जा रही हो, क्योंकि तुम्हें तुम्हारा सोलमेट मिल गया है। आई लव यू...मैं तुम्हें हर दिन बहुत मिस करने वाली हूं।''
311
बता दें कि गुरुवार रात को दृष्टि धामी के घर संगीत और मेहंदी की रस्मों को पूरा किया गया। शादी की रस्मों से जुड़े वीडियो और फोटो दृष्टि ने खुद शेयर किए, जिनमें वो डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि संगीत सेरेमनी में शामिल होने से पहले दृष्टि पार्लर भी पहुंचीं, जिसकी फोटो भी उन्होंने शेयर की थी।
411
ननद की शादी में दृष्टि धामी ने पति नीरज खेमका और दोस्तों के साथ जमकर फोटो खिंचाई।
511
ननद शिवानी की शादी में पति नीरज खेमका के साथ कुछ इस अंदाज में दिखीं दृष्टि धामी।
611
शिवानी की शादी में पति नीरज खेमका और ननद सुहासी के साथ दृष्टि धामी।
711
ननद की मेहंदी सेरेमनी में पति नीरज खेमका के साथ दृष्टि धामी।
811
ननद शिवानी खेमका की संगीत सेरेमनी में दृष्टि ने पति के साथ जमकर डांस किया। दृष्टि ने ढोलवाले के ढोल पर बैठकर भी किया डांस।
911
सास और ननद सुहासी के साथ दृष्टि धामी।
1011
दृष्टि धामी का जन्म 10 जनवरी, 1985 को मुंबई में हुआ था। यहीं के मीठीबाई कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की है। वो 2011 और 2013 में 'सेव आवर प्लेनेट' अभियान को सपोर्ट करने के लिए चलाए गए हिन्दुस्तान टिन वर्क्स लिमिटेड के कैनवार्नमेंट वीक की ब्रांड एम्बेसडर रही हैं।
1111
वैसे तो दृष्टि 2007 से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2010 से 2011 के बीच प्रसारित हुए शो 'गीत : हुई सबसे पराई' से। इस शो के बाद से उन्हें ज्यादातर लोग गीत के नाम से ही जानने लगे थे।

Recommended Stories