एक ने ताना मारते हुए लिखा- बहन कितना नीचे खिचोगी, ये हमेसा ट्रेंड से बाहर ही रहती है। इसको जो पहनना है वहीं पहनेगी, एकदम बकवास, जबकि यह जो चाहे खरीद सकती है। एक ने लिखा- देशभर बढ़ती अश्लीलता के लिए, घर घर में देवरानी जेठानी में झगड़ा, सास बहू से झगड़ा, करवाने में, लव जिहाद फैलाने में इसी का सबसे ज्यादा हाथ है।