कार से उतरी फिर कैमरे के सामने Etka Kapoor ने की ड्रेस एडजस्ट, किसी ने कहा वल्गर, कोई बोला- डिजास्टर

Published : Jan 08, 2023, 11:32 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (Etka Kapoor) बीती शाम एक इवेंट में पहुंची। इस दौरान की उनकी कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि एकता कार से उतरते ही अपनी ड्रेस एडजस्ट कर रही है, इसके बाद कैमरामैन को पोज देते वक्त भी वह अपने कपड़ों को ठीक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने पतली डोरी पर टिकी बटिक प्रिंट की गाउन कैरी कर रखी है। उनकी इस ड्रेस और उनके ओवरऑल पॉश्चर का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। किसी ने एकता को वल्गर कहा तो किसी ने उनके कपड़ों को देखकर कहा फैशन डिजास्टर। इसी तरह अन्य भी उनपर भद्दे और गंदे कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे देखें एकता कपूर की फोटोज और पढ़ें लोगों द्वारा किए गए भद्दे कमेंट्स...

PREV
16
कार से उतरी फिर कैमरे के सामने Etka Kapoor ने की ड्रेस एडजस्ट, किसी ने कहा वल्गर, कोई बोला- डिजास्टर

एकता कपूर को एक शख्स ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- इतने पैसे का क्या फायदा जब आपको कपड़े पहनने की तमीज ही ना हो। एक ने लिखा- मेरी साटन की चादर चुरा के ले गई, दे दे बहन वापस।

26

इसी तरह एक ने शख्स ने ताना मारते हुए लिखा- इतना कमा के ये लोग करते क्या है जो ढंग के कपड़े खरीद नहीं पाते है, बहन कम से कम अच्छे कपड़े पहना करो। एक बोला- वो इस ड्रेस में काफी अनकम्फर्टेबल हैं।

36

एक ने एकता कपूर को कपड़ों पर कमेंट करते हुए लिखा- बहुत ही वर्स्ट फैशन सेंस है इसका। एक ने लिखा- इंडियन यूथ को बर्बाद करने वाली अकेल इंसान। 

46

एकता कपूर को देख एक ने लिखा- चीप ड्रेसिंग। एक अन्य ने लिखा- कुछ लोगों के पास पैसा होता है पर ड्रेसिंग सेंस नहीं। एक बोला- इसे स्टाइलिस्ट की जरूरत है। एक बोला- कितनी मोटी हो गई है।

56

एक ने ताना मारते हुए लिखा- बहन कितना नीचे खिचोगी, ये हमेसा ट्रेंड से बाहर ही रहती है। इसको जो पहनना है वहीं पहनेगी, एकदम बकवास, जबकि यह जो चाहे खरीद सकती है। एक ने लिखा- देशभर बढ़ती अश्लीलता के लिए, घर घर में देवरानी जेठानी में झगड़ा, सास बहू से झगड़ा, करवाने में, लव जिहाद फैलाने में इसी का सबसे ज्यादा हाथ है।

66

वैसे आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब एकता कपूर के ड्रेसिंग सेंस को लेकर मजाक बनाया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है।

 

ये भी पढ़ें
यदि HIT हो जाती ये फिल्म तो नहीं होती अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, जानें क्या है दिलचस्प किस्सा

अगर मां की बात मानती तो शत्रुघ्न सिन्हा के कारण नहीं उजड़ती इस एक्ट्रेस की दुनिया, अब दिखती है ऐसी

उस रात 1 गलती ने कर दिया था सबकुछ खत्म, जानें बिपाशा बसु की इस एक्टर संग अधूरी प्रेम कहानी की वजह

आखिर क्यों अब किसी भी TV शो में काम नहीं करना चाहते भाबीजी घर पर हैं के तिवारी जी, चौंका देगी वजह

सोमी अली ने फिर बताई सलमान खान की घिनौनी करतूत, खोले ऐसे राज सुनकर कांप जाए कोई भी

Recommended Stories