22 की उम्र में ही शादी करना चाहती थी एकता कपूर, लेकिन पापा जितेंद्र के कारण अभी तक है कुंवारी

मुंबई. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ekta kapoor) 46 साल की हो गई हैं। 7 जून, 1975 को मुंबई में जन्मी एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) की मालकिन हैं। एकता, बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। महज 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाली एकता कपूर ने अपने सीरियलों के जरिए घर-घर में पहचान बनाई। उन्होंने सिर्फ टीवी सीरियल्स ही बल्कि फिल्मों का भी निर्माण किया। अपनी जिंदगी में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली जितेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता इस उम्र में भी कुंवारी है। हालांकि, उनका एक बेटा है रवि कपूर जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुआ है। आखिर एकता ने शादी क्यों नहीं की यह सवाल सभी के जहन आता है। आइए, आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण...

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2021 5:13 AM IST

17
22 की उम्र में ही शादी करना चाहती थी एकता कपूर, लेकिन पापा जितेंद्र के कारण अभी तक है कुंवारी

एकता कपूर ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैं 17 साल की थी, तब मेरे पापा जितेंद्र ने कहा था कि या तो शादी कर लो या फिर काम करो। उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे पॉकेट मनी के अलावा और कुछ नहीं देंगे। इसलिए पैसा कमाने के लिए मैंने एक एड एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था। 

27

एकता ने बताया था- जो सिचुएशन थी, उसे देखकर मैं अच्छा महसूस कर रही थी और सोचती थी कि मेरा लाइफ ठीक-ठाक रहेगी। 22 की उम्र में शादी करूंगी और जिंदगी के मजे लूंगी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 

37

बता दें कि एकता ने हम पांच नाम के शो को प्रोड्यूज किया। तब उनकी उम्र 19 साल थी। शो हिट हुआ और एकता ने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया। उनको कुछ शो से कमाई हो रही थी, तो कुछ फेल हो रहे थे लेकिन वे इससे घबराई नहीं। प्रोडक्शन को लेकर उन पर जुनून सवारथा और उन्होंने एक से बढ़कर एक शोज दिए। 

47

एकता ने अपनी पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की। आगे की पढ़ाई उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से की। 15 साल की उम्र में एक इंटर्न के रूप में एड एजेंसी में काम करना शुरू किया। अभी तक एकता ने 130 से ज्यादा टीवी शोज को प्रोड्यूस किया। 

57

उन्होंने हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कहीं किसी रोज, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, कसम से, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है मोहब्बतें, जोधा अकबर, नागिन, कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य सहित कई सीरियल को प्रोड्यूस किया। 

67

एकता ने सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी हाथ आजमाया और सफलता भी हासिल की। एकता के बालाजी प्रोडक्शन ने ‘डर्टी पिक्चर’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘लुटेरा’ और ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं। टीवी और फिल्मों के अलावा वे अपने डिजिटल एप ऑल्ट बालाजी पर वेब शो भी बना रही हैं।

77

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता 13 मिलियन डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। एकता कपूर वैसे तो पेरेंट्स के साथ जुहू स्थित 'कृष्णा बंगलो' में रहती हैं। लेकिन उन्होंने साल 2012 में मुंबई में एक लग्जरी घर खरीदा है। इस रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपए है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos