एकता कपूर द्वारा लॉन्च की गईं एक्ट्रेसेस की बात हो और उर्वशी ढोलकिया का जिक्र न हो, यह हो ही नहीं सकता। उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' (2001) में वैम्प 'कोमोलिका' का रोल निभाया था, जिसे लोग अब भी याद करते हैं। 43 साल की उर्वशी ने 17 साल की उम्र में शादी कर ली थी और 18 की उम्र में वे जुड़वां बच्चों क्षितिज और सागर की मां बन गई थीं, जिन्हें उन्होंने सिंगल मदर के तौर पर बड़ा किया है। फिलहाल वे 'नागिन 6' में नज़र आ रही हैं।