एकता कपूर के 21 साल पुराने इस शो की स्टारकास्ट अब दिखने लगी ऐसी, इन 2 को तो पहचान पाना भी मुश्किल

मुंबई. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। उन्होंने अपने करियर में इतने ज्यादा टीवी शोज प्रोड्यूस किए कि शायद ही उनका कोई मुकाबला कर सके। उन्होंने बालाजी टेलीकॉम के जरिए सास बहू का मसाला हो या फिर प्यार में डूबे कपल्स की कहानी, अपने सीरियल्स में एक से बढ़कर एक कहानी पेश की। हम पांच ने एकता के करियर को संवारा और इसके बाद वे सफलता की सीढ़ियों चढ़ती गई। इस सीरियल के बाद बालाजी टेलीफिल्म्स ने करीबन 120 सीरियल का प्रसारण किया। हालांकि इसमें कुछ शो फ्लॉप हुए और कुछ सुपरहिट। इन्हीं में से उनका एक पॉपुलर शो रहा है कहानी घर-घर की (Kahani Ghar Ghar Kii)। 2000 में शुरू हुआ यह 8 साल चला था। इस शो के करीब 1600 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे। नीचे देखें 21 बाद कैसे दिखने लगी एकता के शो कहानी घर-घर की की स्टार कास्ट...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2021 7:12 AM IST

110
एकता कपूर के 21 साल पुराने इस शो की स्टारकास्ट अब दिखने लगी ऐसी, इन 2 को तो पहचान पाना भी मुश्किल

कहानी घर घर की को ऑफएयर हुए 13 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी कई लोग इसे मिस कर रहे हैं। बल्कि आज भी इस सीरियल का ऐसा प्रभाव है कि दोबारा भी इसे प्रसारित किया जाता है तो कई दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे जबकि कई तो नए सीजन को लेकर भी उत्साहित रहते हैं। शो को लीड एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने पार्वती का रोल प्ले किया था। उनके इस किरदार को घर-घर में पसंद किया गया था।

210

शो में किरण करमाकर ने पार्वती यानी साक्षी तंवर के पति ओम अग्रवाल का किरदार निभाया था। किरण कई टीवी शोज और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

310

श्वेता बसु प्रसाद ने साक्षी तंवर की बेटी का किरदार निभाया था। शो में उनके किरदार का नाम श्रुति अग्रवाल था। श्वेता साउथ की फिल्मों में एक्टिव है।

410

श्वेता क्वात्रा ने कहानी घर-घर की में पार्वती की देवरानी पल्लवी अग्रवाल का रोल निभाया था। श्वेता का शो में निगेटिव रोल था। इसके अलावा भी वे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है। इतने सालों बाद अब श्वेता को पहचान पाना भी मुश्किल होता है।

510

अली असगर ने शो में पार्वती के देवर का किरदार निभाया था। उनके किरदार का नाम कमल अग्रवाल था। अली को असली पहली द कपिल शर्मा शो में नानी का रोल प्ले कर मिली।

610

रिंकू धवन ने इस सीरियल में ओम अग्रवाल यानी किरण करमारकर की बहन छाया का किरदार निभाया था। इस शो के दौरान ही किरण के साथ उनका अफेयर शुरू हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं। रिंकू को अब पहचान पाना भी मुश्किल है। 

710

मानव गोहिल ने शो में प्रकाश रामचंदानी का किरदार निभाया था। बता दें कि मानव रियल लाइफ में श्वेता क्वात्रा के पति है। मानव कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके है।

810

नीलम मेहरा ने वेंडी मौसी का रोल निभाया था। नीलम कई टीवी शोज और फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुकी है। 

910

टीना पारेख ने शो में पार्वती की बेटी का रोल प्ले किया था। श्वेता बसु प्रसाद का यंग रोल टीना ने निभाया था। 
 

1010

दीपक काजिर ने शो में विश्वनाथ अग्रवाल यानी बाबू जी का रोल प्ले किया था। वे पार्वती के ससुर बने थे। दीपक कई अन्य टीवी शोज और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos