मुंबई. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। उन्होंने अपने करियर में इतने ज्यादा टीवी शोज प्रोड्यूस किए कि शायद ही उनका कोई मुकाबला कर सके। उन्होंने बालाजी टेलीकॉम के जरिए सास बहू का मसाला हो या फिर प्यार में डूबे कपल्स की कहानी, अपने सीरियल्स में एक से बढ़कर एक कहानी पेश की। हम पांच ने एकता के करियर को संवारा और इसके बाद वे सफलता की सीढ़ियों चढ़ती गई। इस सीरियल के बाद बालाजी टेलीफिल्म्स ने करीबन 120 सीरियल का प्रसारण किया। हालांकि इसमें कुछ शो फ्लॉप हुए और कुछ सुपरहिट। इन्हीं में से उनका एक पॉपुलर शो रहा है कहानी घर-घर की (Kahani Ghar Ghar Kii)। 2000 में शुरू हुआ यह 8 साल चला था। इस शो के करीब 1600 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे। नीचे देखें 21 बाद कैसे दिखने लगी एकता के शो कहानी घर-घर की की स्टार कास्ट...