पहली बार विदेश घूमने गया 43 साल की एकता कपूर का बेटा,  10 महीने पहले बनीं थी इस तकनीक से मम्मी

Published : Dec 15, 2019, 03:33 PM IST

मुंबई.  43 साल की एकता कपूर को मां बने 10 महीने से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम रवि कपूर रखा है। रवि का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था। बता दें कि एकता अपने बेटे को पहली बार फॉरेन ट्रिप पर लेकर गईं हैं। मां-बेटे इन दिनों दुबई हैं। एकता ने बेटे का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'पहली टाइम फॉरेन ट्रिप..'। हालांकि, इस वीडियो में भी एकता ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। बता दें कि एकता अक्सर अपने बेटे की फोटोज शेयर करती रहती हैं, लेकिन चेहरा कभी नहीं दिखाती है। 

PREV
16
पहली बार विदेश घूमने गया 43 साल की एकता कपूर का बेटा,  10 महीने पहले बनीं थी इस तकनीक से मम्मी
कुछ समय पहले बाल दिवस के मौके पर एकता ने पापा जितेंद्र के साथ अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उनके बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा था। वीडियो पर नीना गुप्ता ने कमेंट किया- दिखा दो ना शक्ल। इस पर एकता ने लिखा- 'अगर मैं रवि का चेहरा दिखा दूंगी तो मेरी मां मुझे घर से बाहर निकाल देगी।'
26
एकता के बेटे का जन्म इसी साल 27 जनवरी को हुआ। यह पहला मौका है, जब इंडिया में कोई सिंगल महिला सेरोगेसी के जरिए मां बनी है।
36
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता अपना बच्चा चाहती थीं, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। खुद एकता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि 7 साल पहले वे मां बनने का सपना देख चुकी थीं। उन्होंने लिखा था, "शुक्रिया डॉक्टर नंदिता। इसमें 7 साल लग गए।"
46
एकता के बेटे के साथ स्मृति ईरानी।
56
सिंगर मदर के अनुभवों पर बात करते हुए एकता ने कहा था कि ये थोड़ा उलझा हुा मामला है लेकिन मैं अपने बेबी को लेकर जिम्मेदार और उत्साहित महसूस करती हूं। मैं काम पर होती हूं तो रवि के साथ समय ना बिताने पर बुरा तो लगता है।
66
वर्कफ्रंट पर एकता कपूर सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन और वेब सीरीज ब्रोकन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार के शो नागिन 4 में निया शर्मा और जैस्मिन भसीन लीड रोल में हैं। वहीं, वेब सीरीज में हरलीन सेठी और विक्रांत मैसी लीड रोल में है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories