22 दिन के बेटे को गले से लगाए लाड करती दिखी एक्ट्रेस, हसबैंड ने बताया शानदार मां

Published : Jun 26, 2020, 11:09 AM IST

मुंबई. करीना कपूर के साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में उनके पति का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुमीत व्यास ने पत्नी एकता कौल की 22 दिन के बेटे के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। टीवी कपल एकता कौल और सुमीत व्यास पैरेंट्स बनकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं। 4 जून 2020 को एकता ने बेटे को जन्म दिया था। कपल ने बेटे का नाम वेद व्यास रखा है।  

PREV
15
22 दिन के बेटे को गले से लगाए लाड करती दिखी एक्ट्रेस, हसबैंड ने बताया शानदार मां

सुमीत ने इंस्टा पर पत्नी एकता की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने बेटे को गले से लगाए हुए हैं। ये फोटो काफी क्यूट है। हालांकि, इस तस्वीर में उनके बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। 

25

तस्वीर को देख मां-बेटे की बॉन्डिंग का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। एकता बेटे को गले से लगाकर उसे लाड-प्यार करती नजर आ रही हैं। 
 

35

इस फोटो को शेयर करते हुए सुमीत व्यास ने प्यारा सा नोट लिखा है। उन्होंने अपनी पत्नी को एकता मां का टैग भी दिया है। सुमीत की ये पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। इस पोस्ट में सुमीत ने लिखा कि कभी नहीं सोचना कि वो कोई क्रेडिट लेंगे, अगर उनका बच्चा शानदार निकला तो उन्हें उम्मीद है वो शानदार होगा क्योंकि एकता कौल एक शानदार मां हैं। वे अभी से एक टीम है और वो उनके डेली रुटीन में एक कॉमिक रिलीफ।

45

इससे पहले एकता ने बेटे की एक क्यूट फोटो शेयर की थी। इसमें उनका नन्हा बेटा उनकी गोद में सो रहा था। हालांकि, इस फोटो में भी उनके बेटे का चेहरा नजर नहीं आया था। सुमीत जहां एकता को शानदार मां बता रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले एकता ने सुमीत को नंबर वन डैड बताया था। एकता ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें सुमीत बेटे संग सोते हुए नजर आए थे।
 

55

एकता और सुमीत टीवी वर्ल्ड के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है। उनकी साथ में कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एकता और सुमीत जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर करते हैं। दोनों ने साल 2018 में शादी की थी। बता दें, सुमित और एकता के बीच 7 साल का अंतर है। सुमित ने पहली शादी शिवानी टंकसले से की थी। हालांकि 2017 में इस कपल का तलाक हो गया।

Recommended Stories