कोरोना नहीं बल्कि इस वजह से दहशत में जी रहा जसलीन का परिवार, हफ्तेभर से घर बैठी है एक्ट्रेस

मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 में सिंगर अनूप जलोटा की पार्टनर बन जसलीन मथारू ने खूब  सुर्खियां बटोरी थीं। जसलीन हाल ही में शुरू हुए शो 'मुझसे शादी करोगे' में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि जसलीन और उनकी फैमिली इन दिनों बेहद खौफ में जी रही है। दरअसल, इसकी वजह कोरोना वायरस नहीं बल्कि कुछ और है। जसलीन मथारु के पिता केसर मथारू को पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिनमें उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इन कॉल्स से तंग आकर उन्होंने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 4:15 PM / Updated: Mar 21 2020, 02:26 PM IST
17
कोरोना नहीं बल्कि इस वजह से दहशत में जी रहा जसलीन का परिवार, हफ्तेभर से घर बैठी है एक्ट्रेस
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, जसलीन मथारू के पिता केसर मथारू को कुछ दिनों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। बातचीत में केसर ने बताया कि फोन करने वाला उनसे लगातार पैसों की डिमांड कर रहा है।
27
इतना ही नहीं, कॉल करने वाले का कहना कि अगर डिमांड पूरी नहीं हुई तो उनके परिवार को जान से मार देगा। केसर मथारू ने बताया कि कॉलर धमकी भरे कॉल सिर्फ मुझे ही कर रही है, जसलीन को नहीं। पुलिस हमारी बिल्डिंग में चैक करने भी आई थी।
37
इस पूरे मामले में अब तक जसलीन मथारू का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' से बाहर होने के बाद 12 मार्च से जसलीन अपने घर पर ही हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस के कारण शो को भी फिलहाल कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। सभी कंटेस्टेंट्स को वापस उनके घर भेजा जा चुका है।
47
जसलीन मथारू ने 2013 में 'द डर्टी रिलेशन' से अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा जसलीन का डेब्यू एल्बम 'लव डे, लव डे' है। साथ ही वो लंबे समय तक बतौर सिंगर मीका सिंह के ग्रुप से भी जुड़ी रहीं और इस दौरान उन्होंने पूरे देश में कई शोज में परफॉर्म किया।
57
जसलीन मथारू का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन उनका परिवार लुधियाना से ताल्लुक रखता है। 11 साल की उम्र में जसलीन ने शास्त्रीय और वेस्टर्न म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था।
67
16 साल की उम्र में उन्हें इंटर-कॉलेज कॉम्पटीशन में ‘बेस्ट फिमेल सिंगर’ प्राइज से सम्मानित किया गया। जसलीन अब तक मीका सिंह, सुखविंदर सिंह और अमजद खान जैसे फेमस गायकों के साथ कई लाइव शोज कर चुकी हैं।
77
बता दें, जसलीन मथारू पिछले कुछ सालों से किक बॉक्सिंग का अभ्यास कर रही हैं, जिसमें वे ब्राउन बेल्ट विजेता भी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos