बीआर चोपड़ा की महाभारत में काम करने वाले सभी स्टार्स ने अपने किरदार को बढ़ी ही शिद्दत से निभाया था। इस शो में एक सीन बेहद खास था और वो था द्रोपदी चीर हरण का। इस सीन को लेकर बीआर चोपड़ा काफी सीरियस थे। इस सीन वे सबसे बेहतरीन बनाना चाहते थे ताकि दर्शकों के दिलों में ये सीन सालों तक बसा रहे।