टीवी की ये जोड़ी देती है दोस्ती की मिसाल, तस्वीरें
मुंबई. मायानगरी और ग्लैमरस दुनिया कहा जाना वाला शहर मुंबई और चकाचौंध से भरी टीवी इंडस्ट्री में आज के समय में काफी कॉम्पटीशन है। ऐसे में अच्छे दोस्तों का मिल पाना बेहद ही मुश्किल होता है। 4 अगस्त, 2019 रविवार को फ्रेंडशिप डे आ रहा है तो ऐसे मौके पर आपको टीवी की उन जोड़ियों के बारे में बताते हैं, जो दोस्ती के लिए जान न्यौछावर करते हैं। आइए जानते हैं....
विशाल सिंह और दिव्यांका त्रिपाठी दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। जहां, दिव्यांका को शो 'ये है मोहब्बतें' से पॉपुलर हुईं वहीं साथ 'निभाना साथिया' से विशाल को पहचान मिली।
25
टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के शरारती ब्वॉयज करण वाही, रित्विक धंजानी और रवि दुबे हैं। इनकी आपसी सांठ-गांठ काफी अच्छी है।
35
'नागिन' फेम एक्ट्रेस मोनी रॉय और अर्जुन बिजलानी काफी अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों ने 'नागिन' सीरियल में साथ काम किया था, जिसके बाद दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए।
Related Articles
45
रुबीना दिलाइक और सुरवीन चावला
55
स्नेहा वाघ-काम्या पंजाबी एक-दूसरे को काफी पहले से जानती हैं। दोनों की दोस्ती बिग बॉस के घर से मजबूत हो गई।