1 करोड़ के सवाल का सामना करने वाला कंटेस्टेंट नहीं दे पाया पहले ही सवाल का जवाब, लेनी पड़ गई लाइफलाइन

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में मंगलवार को हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट हिमांशु से बिग बी पूछेंगे पूरे 1 करोड़ का सवाल। इससे पहले सोमवार को 19 साल के हिमांशु ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपए की धनराशि जीत ली है। बता दें कि केबीसी के इस सीजन में अब तक सिर्फ एक फीमेल कंटेस्टेंट ही 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची हैं। हालांकि उन्होंने सवाल का सही जवाब पता न होने की वजह से गेम को क्विट कर लिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2019 9:32 AM IST
14
1 करोड़ के सवाल का सामना करने वाला कंटेस्टेंट नहीं दे पाया पहले ही सवाल का जवाब, लेनी पड़ गई लाइफलाइन
3 सेकंड से भी कम वक्त में दिया फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब : हिमांशु ने हॉट सीट पर बैठने से पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पूछे गए सवाल का जवाब महज 3 सेकंड से भी कम वक्त में दे दिया था। बिग बी ने सवाल पूछा था- ''सूर्य से इनकी दूरी के हिसाब से इन ग्रहों को पहले से बाद के क्रम में लगाएं।'' इस पर हिमांशु महज 2.42 सेकंड में सवाल का सही जवाब देकर हॉट सीट तक पहुंचे।
24
जब 1 हजार के सवाल का जवाब नहीं दे पाए हिमांशु : सोमवार को हॉट सीट पर बैठते ही अमिताभ बच्चन ने हिमांशु से एक मुहावरे को लेकर पहला सवाल किया। सवाल था- ''असंभव बातें सोचने के लिए प्रयोग किए जाने वाले इस हिंदी मुहावरे को पूरा करें। ख्याली___पकाना।'' सवाल के ऑप्शन को देखकर हिमांशु ने पहले खिचड़ी ऑप्शन कहा था। हालांकि बाद में उन्होंने ऑडियंस पोल लिया और सवाल का सही जवाब दिया था।
34
कौन हैं हिमांशु... उत्तरप्रदेश में रायबरेली के रहने वाले हिमांशु धूरिया गर्वमेंट के फ्लाइंग इंस्टीट्यूशन में पढ़ाई कर रहे हैं। फिलहाल उनकी ट्रेनिंग चल रही है और वो ट्रेनी कमर्शियल पायलट हैं। भविष्य में हिमांशु पायलट बनने की ख्वाहिश रखते हैं। खास बात ये है कि हिमांशु 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाले सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट भी बन गए हैं।
44
मंगलवार के एपिसोड में अगर हिमांशु 1 करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब देते हैं, तो वो इस सीजन के पहले करोड़पति कंटेस्टेंट बन जाएंगे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos