मुंबई। पॉपुलर TV सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में अक्षरा (Akshara) का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं हिना खान (Hina Khan) अपने पिता की मौत के बाद पूरी तरह टूट गई हैं। हाल ही में उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने एक इंटरव्यू में हिना खान को लेकर बात की। इस दौरान रॉकी ने बताया कि अचानक अपने पिता की मौत की खबर सुन वो गहरे सदमे में चली गई थी। यहां तक कि इस वाकये को 3 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन हिना अब भी इससे पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं।