मुंबई. 'कसौटी जिंदगी के' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरीयल्स का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फैंस के साथ अपनी कोई ना कोई फोटो और स्टोरी शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ के बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि वो घर में किसी को बिना बताए ही मुंबई आ गई थीं। तब उनकी उम्र महज 20 साल थी। इस उम्र में ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। एक्ट्रेस ने किए कई खुलासे...