ताली बजाते छलके सपना चौधरी के आंसू, हिना खान से टीवी की सिमर तक ने कोरोना कमांडो को किया सलाम

मुंबई. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशभर के लोगों के साथ सेलिब्रिटिज ने भी एकजुटता दिखाई और इस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे मेडिकल टीमों की हैसला अफजाई की। जनता कर्फ्यू के दिन रविवार की शाम पांच बजे वॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही टीवी सेलेब्स ने ताली, थाली, घंटी, ड्रम बजाकर अपना सपोर्ट जताया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2020 7:05 AM IST / Updated: Mar 26 2020, 11:24 PM IST
19
ताली बजाते छलके सपना चौधरी के आंसू, हिना खान से टीवी की सिमर तक ने कोरोना कमांडो को किया सलाम
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही सपना चौधरी ने अपने घर की बालकनी में खड़े होकर ताली बजाई। ताली बजाते वे इतनी भावुक हो गई कि उनके आंसू छलक आए। वहीं हिना खान और टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ ने भी अपना सपोर्ट दिखाया।
29
माही बिज और जय भानुशाली की 8 महीने की बेटी तारा ने भी घंटी बजाकर किया सपोर्ट।
39
ताली बाजकर सपोर्ट करती सपना चौधरी तो सुनील ग्रोवर ने किया शंखनाद।
49
रश्मि देसाई ने अपने भाई के बच्चों के साथ मिलकर ताली बजाई।
59
शिवांगी जोशी ने फैमिली के साथ ताली और थाली बजाई।
69
गौतम रोडे ने पत्नी पंखुड़ी अवस्थी के साथ थाली और ताली बजाई।
79
सुरवीन चावला ने बेटी के साथ थाली बजाई।
89
मास्क पहने नजर आई मोहिना कुमारी सिंह।
99
कपिल शर्मा ने 4 महीने की बेटी के साथ मिलकर घंटी बजाई। बाद में कपिल ने ड्रम भी बजाया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos