Published : Mar 06, 2020, 02:25 PM ISTUpdated : Mar 11, 2020, 10:10 AM IST
मुंबई. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में करन विरानी का किरदान निभा चुके हितेन तेजवानी 46 साल के हो गए हैं। बर्थडे के मौके पर उन्होंने पत्नी गौरी प्रधान के साथ लिपलॉक करते एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- And then I turned into a prince ...thank you my world .. हितेन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कम ही लोगों को पता होगा कि वे दो बार शादी कर चुके हैं। खास बात यह है कि उनकी पहली शादी महज 11 महीने ही चल पाई थी। खुद हितेन ने इस बात का खुलासा कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में किया था।
हितेन की पहली पत्नी का नाम कभी मीडिया में नहीं आया। लेकिन रिपोर्ट्स में यह आ चुका है कि 2001 में उनका तलाक हुआ था। हितेन ने एक इंटरव्यू में यह बात कबूल की थी कि पहली पत्नी से तलाक के लिए वे खुद जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा था कि कम्युनिकेशन गेप की वजह से हमारे बीच दूरियां बढ़ी थीं।
28
हितेन ने बताया था - जब मैंने पहली शादी की, तब मेरे करियर की शुरुआत हुई थी। इस वजह से मैं पत्नी को समय नहीं दे पाता था। अरेंज मैरिज में प्यार शादी के बाद हो जाता है। लेकिन हमारे केस में ऐसा नहीं हुआ। इस वजह से हमने अपनी 11 महीने की शादी को खत्म करने के फैसला लिया।
38
हितेन ने बताया था- शुरुआत में उनके पेरेंट्स इस बात से नाराज थे कि उन्होंने उनकी पसंद की लड़की (पहली पत्नी) को तलाक दे दिया। लेकिन बाद में उन्होंने इस बात को समझा कि बच्चे होने के बाद अलग होने से अच्छा है कि पहले ही अलग हो जाओ।
48
हितेन की मानें तो तलाक के बाद वे कभी पहली पत्नी के टच में नहीं रहे। हितेन की पहली पत्नी कौन थीं, अब क्या कर रही हैं? यह जानकारी उपलब्ध नहीं है।
58
हितेन ने दूसरी शादी 'कुटुंब' में उनकी को-एक्ट्रेस रहीं गौरी प्रधान से की। दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा दिलचस्प है। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में हितेन ने बताया था- हमने एक-दूसरे को पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर देखा था। तब हम दोनों ही नहीं जानते थे कि हम एक साथ एक ऐड शूट करने जा रहे हैं।
68
इसके बाद दोनों के बीच 6 महीने तक छोटी-मोटी बातें हुई। फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। शुरुआत से ही उन्हें लगने लगा था कि उनके बीच कुछ तो सीरियस है।
78
हितेन ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैंने गौरी को शादी के लिए प्रपोज किया तो वे तैयार नहीं थीं। क्योंकि वे जानती थीं कि एक बार मेरा तलाक हो चुका है। लेकिन बाद में जब मैंने उसके सारे सवालों के जवाब दिए तो वे मान गईं।
88
29 अप्रैल 2003 को दोनों ने शादी की और 9 मई 2003 को मुंबई में फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन रखा। 11 नवंबर 2009 को हितेन और गौरी ट्विन्स (बेटा नवीन और बेटे कात्या) के पेरेंट्स बने।