सज गया मंडप, तैयार हुए बाराती, दूल्हा दुल्हन बने आदित्य और नेहा कक्कड़, शादी में होगा धमाल

मुंबई. नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। दोनों इंडियन आइडल 11 के सेट पर शादी कर रहे हैं, जिसका एपिसोड शूट किया जा चुका है। वो इस वीकेंड टेलीकास्ट किया जाएगा, लेकिन इस दौरान के कुछ वीडियोड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों स्टार्स दूल्हा-दूल्हन बने हुए हैं और कंटेस्टेंट्स इनकी शादी का जश्न मना रहे हैं। 

 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 9:18 AM / Updated: Feb 16 2020, 07:42 AM IST
16
सज गया मंडप, तैयार हुए बाराती, दूल्हा दुल्हन बने आदित्य और नेहा कक्कड़, शादी में होगा धमाल
नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इनकी शादी का एक वीडियो से वायरल हो रहा है। इसमें ढोल-नगाड़े बजर रहे हैं और आदित्य दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार नजर आ रहे हैं। वहीं, इंडियन आइडल 11 के कंटेस्टेंट्स बाराती बनकर नाच रहे हैं।
26
इसके अलावा जब बारात लेकर आदित्य शो के मंच पर पहुंचते हैं तो वहां, नेहा कक्कड़ को दुल्हन की तरह स्टेज पर लाया जाता है। आदित्य और नेहा 'डोली सजा के रखना' सॉन्ग भी गाते हैं।
36
इसके बाद शो में हिमेश रेशमिया पत्नी सोनिया कपूर के साथ पहुंचते हैं। सोनिया आदित्य को गिफ्ट देती हैं और आदित्य-नेहा को शादी की बधाई देती हैं। कहती हैं कि वो बाराती बनकर आई हैं।
46
ये मामला इतने पर ही नहीं खत्म होता है। बल्कि, शो में आदित्य नेहा की शादी करवाने के लिए पंडित भी आते हैं, इसे देखने के बाद आदित्य और नेहा शॉक्ड रह जाते हैं। आदित्य काफी खुश दिखाई देते हैं। दोनों शॉक्ड इसलिए होते हैं क्योंकि, शायदन उनको ये नहीं पता था कि ये ड्रामा यहां तक पहुंच जाएगा।
56
बता दें, इन दोनों की शादी के बारे में एक बार शो में आए उदित नारायण ने बताया था और शादी की तारीख 14 फरवरी वैलेंटाइन डे फिक्स की थी। तभी इनकी शादी का ड्रामा चल रहा है। जबसे इनकी शादी के चर्चे हैं तब से शो की यूएसपी भी बढ़ी है।
66
नेहा कक्कड़ ने भी आदित्य की मम्मी से बात करते-करते उन्हें सासू मां बोलती हुई देखी गई हैं। आदित्य के घरवालों ने नेहा को अपनी बहू के तौर पर स्वीकार कर लिया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos