उर्वी शेट्टी का बोल्ड फोटोशूट, मलाइका भी कर चुकीं तारीफ

मुंबई। उर्वी शेट्टी ने दिसंबर, 2018 में टीवी शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' के चौथे सीजन का खिताब अपने नाम किया था। उर्वी की जीत पर शो की जज मलाइका अरोड़ा ने कहा था- "मुझे शो की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उर्वी ने जिस आत्मविश्वास के साथ चैलेंजेस को एक्सेप्ट किया, इसके लिए मैं उनकी तारीफ करती हूं।'' बता दें कि उर्वी फिलहाल फोटोशूट प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। कई ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें भी उर्वी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हम दिखा रहे हैं उर्वी शेट्टी की कुछ स्टनिंग फोटोज।

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2019 12:05 PM IST / Updated: Aug 08 2019, 05:36 PM IST
18
उर्वी शेट्टी का बोल्ड फोटोशूट, मलाइका भी कर चुकीं तारीफ
इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के जरिए उर्वी ने खुद को काफी ग्रूम किया।
28
उर्वी की मेंटॉर अनुषा दांडेकर भी उनकी खूब तारीफ करती थीं।
38
इंडियाड नेक्स्ट टॉप मॉडल के जज मिलिंद सोमण ने भी उर्वी की तारीफ की थी।
48
एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाना चाहती हैं उर्वी।
58
संजय लीला भंसाली उर्वी के पसंदीदा डायरेक्टर हैं। उर्वी को उनके कॉन्सेप्ट पसंद आते हैं।
68
उर्वी के मुताबिक, लड़कियों को खुद पर यकीन रखते हुए करियर में आगे बढ़ना चाहिए।
78
मॉडलिंग की दुनिया में कामयाब होने के लिए उर्वी को उनकी बहन का बखूबी साथ मिला।
88
उर्वी कहती हैं, जो लोग मुझे कोसते थे अब मेरे साथ सेल्फी खिंचाने को खड़े रहते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos