शादी करने वाली है इश्कबाज एक्ट्रेस, बैचलर पार्टी में दोस्तों संग की मस्ती तो आई लोगों के निशाने पर

Published : Apr 05, 2020, 06:27 PM ISTUpdated : Apr 12, 2020, 10:07 PM IST

मुंबई. टीवी शो इश्कबाज में नजर आने वाली एक्ट्रेस नीति टेलर जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। वे अपने बचपन के दोस्त और ब्वॉयफ्रेंड परीक्षित बावा के साथ शादी करने जा रही है। शादी से पहले नीति ने फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी और ब्राइडल शावर एन्जॉय किया। नीति ने बैचलर पार्टी और ब्राइडल शावर की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। नीति को पार्टी एन्जॉय करता देख सोशल मीडिया पर लोगों का फूट पड़ा है। 

PREV
16
शादी करने वाली है इश्कबाज एक्ट्रेस, बैचलर पार्टी में दोस्तों संग की मस्ती तो आई लोगों के निशाने पर
नीति टेलर को पार्टी एन्जॉय करता देख एक ने कमेंट किया- अब कहां है सोशल डिस्टेन्सिंग। एक ने लिखा- देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन है और इन्हें पार्टी करने का शौक आया है। इसी तरह अन्य ने भी नीति को जमकर लताड़ लगाई।
26
नीति टेलर ने बीते दिन अपने खास दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी एन्जॉय किया है। हालांकि, इस दौरान ज्यादा लोग यहां नहीं थे और सिर्फ 4 दोस्तों के बीच नीति टेलर ने मस्ती भरे पल बिताए।
36
खास बात ये है कि लॉकडाउन के चलते अदाकारा ने अपने घर पर ही दोस्तों के साथ ब्राइडल शावर एन्जॉय किया।
46
फ्रेंड्स के साथ बेहद खूश नजर आईं नीति टेलर।
56
फ्रेंड्स के साथ गप्पे लड़ाती नीति टेलर।
66
नीति टेलर ब्वयफ्रेंड संग कब शादी के बंधन में बंधेंगी ये बात अभी सामने नहीं आई है।

Recommended Stories