इश्कबाज की एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, पहले होनी थी सगाई लेकिन इस वजह से आनन-फानन में कर डाली शादी

Published : Oct 06, 2020, 03:32 PM ISTUpdated : Oct 06, 2020, 03:37 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'इश्कबाज' (Ishqbaaz) की एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) ने दो महीने पहले यानी अगस्त में अपने ब्वॉयफ्रेंड परीक्षित बावा से सीक्रेट वेडिंग कर ली है। गुपचुप हुई इस शादी में परिवार के कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। एक्ट्रेस पहले अक्टूबर के आखिर में शादी करने वाली थी लेकिन कोरोना के हालात देखते हुए नीति ने आनन-फानन में शादी करना ही बेहतर समझा। शादी के दो महीने बाद अब एक्ट्रेस ने अपने जिंदगी के इस खास दिन के बारे में खुलकर बात की है।

PREV
110
इश्कबाज की एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, पहले होनी थी सगाई लेकिन इस वजह से आनन-फानन में कर डाली शादी

नीति टेलर ने एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में बताया कि उन्होंने 13 अगस्त को परीक्षित बावा से शादी कर ली है। शादी के लिए पहले अक्टूबर की डेट तय की गई थी, लेकिन कोरोना के हालत सुधरते नजर नहीं आ रहे थे तो कपल ने शादी की डेट को आगे बढ़ाना ठीक नहीं समझा। 

210

कपल ने पहले 13 अगस्त को सगाई करने की प्लानिंग की थी, लेकिन बाद में हालात को देखते हुए इसी दिन शादी करने का फैसला किया। बता दें कि नीति के पति परीक्षित इंडियन आर्मी में ऑफिसर हैं।

310

नीति के मुताबिक, उनकी शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। वेडिंग सेरेमनी गुरुग्राम के एक गुरुद्वारे में हुई थी। 

410

नीति ने बताया कि उनकी शादी इतनी जल्दबाजी में हुई कि उनकी दोनों बहनें तक इसमें शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद वो एक ग्रैंड रिसेप्शन सेलिब्रेट करेंगी।

510

नीति ने कहा कि 13 अगस्त को शादी करने का फैसला हमने 6 अगस्त को लिया था। इसके बाद मुझे अपनी शादी की तैयारी करने के लिए करीब 1 हफ्ते का समय मिला था।

610

नीति ने बताया कि शादी में हमारे अन्य परिवार वाले, दोस्त और कुछ करीबी लोग वर्चुअली इस शादी में शामिल हुए थे।
 

710

हनीमून पर जाने की बात को लेकर नीति ने कहा कि जब तक सबकुछ नॉर्मल नहीं हो जाता तब तक ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है। वो हनीमून पर जरूर जाएंगी लेकिन तब, जबकि वो लोगों के साथ शादी का सेलिब्रेशन कर लेंगी।

810

नीति ने अगस्त में सोशल मीडिया पर दुल्हन के लुक वाली फोटो शेयर की थी। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने शादी की बात खुलकर नहीं लिखी थी, जिससे हर किसी को लगा कि ये महज किसी फोटोशूट की तस्वीरें हैं।

910

सगाई के मौके पर नीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। नीति जहां क्रीम कलर के लहंगे में दिखीं तो वहीं परीक्षित व्हाइट शेरवानी में नजर आए थे।

1010

नीति टेलर ने अपना एक्टिंग करियर 2009 में टीवी सीरियल 'प्यार का बंधन' से शुरू किया था। इसके उन्होंने 'गुलाल' (2011), 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2014), 'सावधान इंडिया' (2012), 'ये है आशिकी' (2013), 'हल्ला बोल' (2014), 'कैसी ये यारियां' (2015) सहित अन्य शो में काम किया है। उन्होंने साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।

Recommended Stories