नीति टेलर ने अपना एक्टिंग करियर 2009 में टीवी सीरियल 'प्यार का बंधन' से शुरू किया था। इसके उन्होंने 'गुलाल' (2011), 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2014), 'सावधान इंडिया' (2012), 'ये है आशिकी' (2013), 'हल्ला बोल' (2014), 'कैसी ये यारियां' (2015) सहित अन्य शो में काम किया है। उन्होंने साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।