जसलीन मथारू को इस हालत में देख शॉक्ड रह गए थे लोग, लताड़ लगाते हुए बोले- लहंगा पहन लो वरना सास मारेगी

मुंबई. बिग बॉस 12 (bigg boss 12) की कंटेस्टेंट रही जसलीन मथारू (jasleen matharu) अक्सर कुछ ऐसा कर जाती है कि सुर्खियों में आ जाती है। एक बार फिर वे चर्चा में आ गई है। वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कई बार जसलीन की फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुकी हैं। इस बार लाइमलाइट की वजह जसलीन का एक वीडियो बना है, जिसमें वह मॉर्डन दुल्हन बनकर पोज और रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। सामने आए वीडियो में जसलीन ने लाल रंग के ब्लाउज के साथ लाल दुपट्टा पहने दिख रही है। इस लुक के साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी भी पहन रखी है। इस ब्राइडल लुक को मॉर्डन टच देने के लिए उन्होंने लहंगे की जगह डेनिम के शॉर्ट्स पहने हैं। वीडियो को शेयर करते हुए जसलीन ने खुलासा किया है कि वह अब अपने ससुराल जा रही हैं। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में भी जा बेटी ससुराल तू जा.. गाना चल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 7:31 AM IST / Updated: Nov 22 2020, 10:27 AM IST
110
जसलीन मथारू को इस हालत में देख शॉक्ड रह गए थे लोग, लताड़ लगाते हुए बोले- लहंगा पहन लो वरना सास मारेगी

हालांकि, जसलीन का ये कुछ कई लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने जमकर ताने मारे। एक यूजर ने लिखा- तुम अपना लहंगा पहनना भूल गई हो या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा- लहंगा पहनकर ससुराल जाओ वरना तुम्हारी सास तुमको बहुत मारेगी।

210

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह, ससुरालवाले बेहोश हो जाएंगे। एक ने लिखा- देसी ड्रेस को भी बदनाम कर दिया। एक अन्य बोला- इन लोगों ने हिंदू संस्कृति का मजाक बना रखा है, शर्म आनी चाहिए। 

310

एक शख्स ने गुस्से में लिखा- ससुराल नहीं तू मेंटल अस्पताल जा। एक बोला- सास बहुत मारेगी ऐसे जाओगी तो। एक ने लिखा- जलोटा की दुल्हन। एक ने पूछा अनूप जलोटा बरात लेकर आए हैं।

410

आपको बता दें कि जब जसलीन ने भजन सिंगर अनूप जलोटा के साथ बिग बॉस 12 के घर में एंट्री मारी थी तो दोनों के अफेयर की खबरें खूब उड़ी थी। वैसे, दोनों की उम्र में 37 साल का अंतर है। 

510

ये बात और है कि अनूप ने इन बातों को बेबुनियाद बताया था। अनूप ने जसलीन के साथ शादी की खबरों को सिरे से नकारा दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि वे खुद जसलीन के लिए परफेक्ट मैच ढूंढेंगे और सिंगर का कन्यादान करेंगे।

610

अनूप ने कहा था- जसलीन से मेरी शादी होना मेरे लिए अजीब सी खबर है। मैं और जसलीन के पिता उनके लिए परफेक्ट मैच ढूंढ़ रहे हैं। मैंने उन्हें एक पंजाबी लड़का सुझाया है जो कि कनाडा में रहता है।

710

इंटरव्यू के दौरान ही जसलीन ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें शादी के लिए कैसा लड़का चाहिए। जसलीन ने बताया है- 'मुझे ऐसा इंसान नहीं चाहिए कि जिसके पास बहुत पैसा हो या वो कोई प्रिंस चार्मिंग हो...मुझे कोई ऐसा इंसान चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे। मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि ऐसे इंसान से शादी करना जो तुम्हारे बच्चों का अच्छा पिता बन सके। और मैं इसी चीज पर सबसे ज्यादा फोकस करती हूं। जिससे मुझे फील आए कि ये शख्स मेरे बच्चों का ख्याल रखने के लिए लायक है। मुझे ऐसे ही इंसान की तलाश है, मैं अच्छी मां बनना चाहती हूं।'

810

जब जसलीन बिग बॉस 12 से बाहर आई थी तो उन्होंने इंटरव्यू में अनूप और उनकी रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था - जब अनूप जलोटा को बिग बॉस ऑफर किया गया तो मैंने उनसे मेरा नाम देने के लिए कहा क्योंकि शो का कंसेप्ट 'विचित्र जोड़ी' था। मैं शो में गुरू-शिष्य जोड़ी के रूप में जाना चाहती थी लेकिन, एक गलती ने कंट्रोवर्सी को जन्म दे दिया। प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग के दौरान मैंने सलमान खान से मजाक में कह दिया कि मैं और अनूप पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वे ये सुनकर हैरान रह गए मैं इस बात को क्लियर कर सकूं उसके पहले ही उन्होंने नेशनल टीवी पर इसे अनाउंस कर दिया। मैं यह सुनकर दंग रह गई लेकिन बाद में इसी स्टोरी के साथ आगे बढ़ गई।

910

वहीं, जलोटा ने कहा था कि जब बिग बॉस में उनकी एंट्री हो रही थी तो वो नहीं जानते थे कि उन्हें जसलीन के साथ एक कपल के तौर पर दिखाया जाने वाला है। वह सोच रहे थे कि गुरु-शिष्य की जोड़ी की तरह शो में एंट्री होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जब जसलीन ने रिलेशन में होने की बात सलमान के सामने कही तो वह खुद भी दंग रह गए।

1010

जसलीन ने 2013 में 'द डर्टी रिलेशन' से अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा जसलीन का डेब्यू एल्बम 'लव डे, लव डे' है। इसके अलावा वे लंबे समय तक बतौर सिंगर मीका सिंह के ग्रुप से भी जुड़ी रहीं और इस दौरान उन्होंने पूरे देश में कई शोज में परफॉर्म किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos