कंटेस्टेंट नंबर 11 - राहुल वैद्य
सिंगर और परफॉर्मर राहुल वैद्य ने भी शो में एंट्री ली। राहुल ने बताया कि उन्हें घूमने का बहुत शौक है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बिग बॉस के घर में मुझे प्यार हुआ तो मैं उसका खुले दिल से स्वागत करूंगा। राहुल वैद्य ने शो में कई गाने गाए। उन्होंने एसपी बालासुब्रमण्यम के गाने भी गाए। सलमान ने भी एसपीबी को याद किया। सलमान ने कहा कि एसपी बालासुब्रमण्यम ने मेरी फिल्मों के लिए बहुत से गाने गाए, जिनसे मुझे पहचान मिली। बता दें कि राहुल वैद्य अब तक हिंदी, पंजाबी, कन्नड़, गुजराती, बंगाली जैसी कई भाषाओं में गा चुके हैं।