Published : Mar 28, 2020, 04:39 PM ISTUpdated : Apr 02, 2020, 11:16 AM IST
मुंबई. सीरियल 'बालिका वधू' में नंदिनी का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस माही विज की बेटी तारा 7 महीने की हो गई है। माही और उनके पति जय भानुशाली ने बेटी तारा के पैदा होने से पहले दो बच्चों को गोद लिया था। इन्हीं बच्चों को लेकर जय को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। हालांकि, ट्रोल करने वालों की जय ने बोलती बंद कर दी। बता दें कि फिलहाल जय फैमिली के साथ घर पर वक्त बीता रहे हैं। फिलहाल जय और माही किसी भी शो में नजर नहीं आ रहे हैं।
बता दें कि माही विज ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी। जय और माही अक्सर बेटी के साथ वाली फोटोज शेयर करते रहते है। कुछ दिन पहले ही उनको एक यूजर ने ट्रोल किया और उन्हें काफी अनाप-शनाप भी कहा।
26
यूजर ने तारा, माही और जय भानुशाली की एक फोटो पर कमेंट किया था- 'कभी-कभी मुझे लगता है कि ये लोग अपने दूसरे बच्चों का ख्याल ही नहीं रखते है।' दरअल माही और जय ने तारा के जन्म से कई साल पहले ही अपने केयरटेकर के बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया था और लम्बे समय से दोनों उनकी पढ़ाई को स्पॉन्सरशिप भी करते आ रहे है।
36
जय ने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा- 'क्या कभी आपने किसी बच्चे या परिवार की मदद की है? आप लोगों को किसी भी बात का अंदाजा नहीं होता है और सिर्फ हमें जज करते है। कोरोनावायरस आउटब्रेक के चलते वो दोनों बच्चे और उनके माता-पिता हमारे ही साथ है ताकि सभी सुरक्षित रहे।'
46
जय ने आगे लिखा- 'मैं उन बच्चों का ख्याल रखता हूं...यहां पर 24 घंटे लोगों से जज होने के लिए नहीं बैठा हूं। तो अगली बार से किसी भी तरह का स्टेटमेंट देने से पहले सोचिएगा।'
56
माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
66
जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है।