शादी के दो महीने बाद पति के साथ डिनर डेट पर दिखीं काम्या पंजाबी, शेयर की रोमांटिक PHOTOS
मुंबई. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से आम लोगों समेत स्टार्स तक सभी अपने घरों परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में टीवी सीरीयल 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' में नजर आ रही एक्ट्रेस काम्या पंजाबी घर में ही पति के साथ डिनर डेट सेलिब्रेट कर रही हैं। इसकी एक रोमांटिक फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
पति शलभ दांग के साथ ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मेरे दांग के साथ डिनर डेट पर।' इस तस्वीर में शलभ ने एक्ट्रेस का हाथ थामा हुआ है और आस-पास कैंडल जल रही है।
काम्या पंजाबी ने इसी साल 10 फरवरी को शलभ दांग के साथ सात फेरे लिए थे। शलभ पहले से ही एक 10 साल के बेटे के पिता हैं। वहीं, काम्या पंजाबी भी एक बेटी की मां हैं।
बता दें कि शलभ के साथ काम्या की ये दूसरी शादी है। काम्या की पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी। शादी के 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था।
शलभ दिल्ली के रहने वाले हैं और वो हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं। वो भी तलाकशुदा हैं।
एक इंटरव्यू में काम्या ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था कि 'मेरी शलभ से फरवरी (2019) से बात शुरू हुई। मेरे एक करीबी दोस्त से स्वास्थ्य कारणों की वजह से शलभ से परामर्श लेने को कहा था। इसके बाद शलभ से मेरी लगातार बात होने लगी। शलभ ने कुछ वक्त बाद मुझे प्रपोज कर दिया। मैंने इस बारे में सोचने के लिए वक्त मांगा। शादी टूटने के बाद मैं किसी रिश्ते में बंधने के लिए तैयार नहीं थी। वास्तव में मेरे जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब मैं शादी के खिलाफ थी। शलभ ने मुझे फिर से शादी में विश्वास दिलाया।'
पति से तलाक के बाद काम्या का टीवी एक्टर करन पटेल से भी अफेयर रहा। हालांकि, 2015 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। करन ने एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली। वैसे काम्या का नाम प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के साथ भी जुड़ चुका है।
इन लॉकडाउन में काम्या पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। वो कभी शलभ से तेल मालिश करवा रही हैं तो कभी घर की सफाई करवा रही हैं।