होने वाली पत्नी के बारे में घटिया कमेंट देख शख्स ने खोया आपा, ट्रोलर्स की ऐसे बंद कर दी बोलती

मुंबई। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं काम्या पंजाबी इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए हैं। हाल ही में काम्या ने शलभ के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वो शलभ के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं। काम्या की फोटो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भद्दे कमेंट किए, जिसके बाद शलभ डांग ने यूजर्स की जमकर क्लास ली। काम्या ने उस शख्स के द्वारा किए गए कमेंट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।

 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 1:11 PM
15
होने वाली पत्नी के बारे में घटिया कमेंट देख शख्स ने खोया आपा, ट्रोलर्स की ऐसे बंद कर दी बोलती
ये है पूरा मामला : दरअसल, शलभ डांग ने काम्या पंजाबी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''मैं वादा करता हूं कि तुम्हारे चेहरे पर ये एक्सप्रेशन हमेशा बना रहेगा।'' इसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों की फोटो पर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिए। एक शख्स ने लिखा- ''तुम क्यों इस दो रुपए की औरत के साथ हो। वो रियलिटी शो पर दूसरी औरतों को नीचा दिखाती है। वो तो अपनी खुशी के लिए खुद की बच्ची को बेच देगी।''
25
शलभ डांग ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब : शलभ डांग ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए लिखा- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो अपनी असली फोटो लगाओ। किसी महिला और उसकी मासूम बच्ची के बारे में ऐसे घटिया शब्द का इस्तेमाल करने का अधिकार तुम्हें किसने दिया? तुम्हें पागलखाने की जरूरत है। वहीं काम्या पंजाबी ने ट्रोलर्स द्वारा किए गए कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- इस जेंटलमैन के लिए कोई शब्द है? लगता है इनकी मां ने इन्हें बेच दिया था, जिसका गुस्सा यहां निकाल रहे हैं।
35
ऐसे हुई काम्या की शलभ से मुलाकात : काम्या के मुताबिक कुछ समय पहले वो बीमार थीं। इलाज के दौरान उनकी मुलाकात शलभ डांग से हुई। कुछ समय बाद ही काम्या शलभ को डेट करने लगी थीं। डेटिंग के दौरान ही शलभ डांग ने काम्या को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसके बाद काम्या शलभ को मना नहीं कर पाईं और उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी।
45
10 महीने से शलभ को जानती हैं काम्या : काम्या और शलभ की मुलाकात को ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। काम्या फरवरी, 2019 से ही शलभ डांग को जानती हैं। हालांकि 10 महीने की छोटी मुलाकात के बाद भी काम्या शलभ को अच्छी तरह समझने लगी हैं और उन्होंने शादी का मन बना लिया है।
55
तलाकशुदा हैं काम्या पंजाबी : काम्या पंजाबी ने बंटी नेगी से शादी की थी। दोनों की 2009 में एक बेटी आरा हुई। 2013 में काम्या और बंटी का तलाक हो गया और अब वे अपनी बेटी की देखभाल अकेले ही कर रही हैं। काम्या करीब 16 साल से छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं। इन दिनों वो सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में प्रीतो का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा काम्या 'कॉमेडी सर्कस', 'बिग बॉस सीजन-7', 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'बॉक्स क्रिकेट लीग' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos