शादी के 4 महीने बाद काम्या पंजाबी ने किया खुलासा, बताया कैसी थी दोनों की पहली मुलाकात

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 4 महीने पहले शलभ डैंग से शादी की है। फरवरी, 2020 में दोनों की शादी हुई है। शलभ इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं बल्कि वो हेल्थ सेक्टर से जुड़े हुए हैं। काम्या ने 40 साल की उम्र में दूसरी शादी की है और दोनों के ही पहले से बच्चे हैं। काम्या ने हाल ही में शलभ को लेकर खुलासा किया है और अपनी उनसे पहली मुलाकात के बारे में दिलचस्प किस्सा सुनाया है।  

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2020 9:36 AM
16
शादी के 4 महीने बाद काम्या पंजाबी ने किया खुलासा, बताया कैसी थी दोनों की पहली मुलाकात

काम्या पंजाबी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शलभ से पहली मुलाकात को लेकर किस्सा सुनाया है और बताया कि शलभ की वो कौन सी बात थी, जो उनके दिल को छू गई। काम्‍या यह पहले ही बता चुकी हैं कि पहली मुलाकात में ही वह शलभ को दिल दे बैठी थीं। तब शलभ दिल्‍ली में रहते थे और काम्‍‍‍‍या मुंबई में।
 

26

काम्‍या बताती हैं कि जब उन्होंने शलभ को पहली बार देखा था तो उन्हें तभी महसूस हो गया था कि वह बहुत ही सरल और जिम्‍मेदार इंसान हैं। वो पहले भी रिलेशन में रह चुकी हैं, लेकिन उन्हें कभी किसी ने एक गुलाब तक गिफ्ट नहीं किया। जबकि, शलभ जब पहली बार उनसे मिलने आए थे तो उनके लिए गिफ्ट लेकर आए थे।

36

काम्‍या बताती हैं कि शलभ उनके लिए स्‍वारॉस्‍क‍ि के ईयररिंग्‍स लेकर आए थे। वो ये सब देखकर शॉक्ड रह गई थीं। क्‍योंकि, कभी उन्हें किसी ने कोई गिफ्ट नहीं दिया था। ऐसे में यह गिफ्ट उनके लिए दिल को छूने लेने वाला था। हालांकि, एक्ट्रेस बताती हैं कि तब वो उनके लिए कुछ लेकर नहीं गई थीं।

46

काम्‍या ने आगे बताया कि जब वो शलभ से दूसरी बार मिलीं तो वह उनके लिए एप्‍पल के एयरपॉड्स लेकर गई थीं। काम्‍या और शलभ की लव स्‍टोरी भी कम दिलचस्‍प नहीं है। मुलाकात से पहले दोनों की फोन पर बहुत बार बात हो चुकी थी। 

56

काम्‍या बताती हैं कि एक दोस्‍त ने क‍िसी काम के सिलसिले में काम्‍या को शलभ का नंबर दिया था। तब पहली बार दोनों की बात हुई थी फिर सिलसिला आगे चल पड़ा। शलभ ने एक दिन फोन पर काम्‍या को बताया कि वह मुंबई आ रहे हैं। वह पहली बार था, जब महीनों की बातचीत के बाद दोनों पहली बार मिले थे। पहली ही मुलाकात में शलभ ने काम्‍या से कहा कि वह उन्‍हें पसंद करते हैं।

66

काम्‍या बताती हैं कि शलभ और वो दोनों ही सिंगल पैरेंट्स रहे हैं। ऐसे में वो दोनों जिम्‍मेदारियों को समझते हैं। सबसे अच्‍छी बात है कि शलभ उनके प्रोफेशन और उसकी जरूरतों को समझते हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि शलभ उन्हें बहुत प्‍यार करते हैं। उनकी रिस्‍पेक्‍ट करते हैं। काम्या कहती हैं कि किसी को भी उसके पार्टनर में और क्‍या ही चाहिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos