कपिल को अपना दामाद बनाने को तैयार नहीं थे गिन्नी के पापा, रिश्ता लेकर गई मां तो ठुकरा दिया था
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा 39 साल के हो गए हैं। 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर (पंजाब) में जन्मे कपिल आज भले ही अपनी लाइफ में पूरी तरह से सैटल हों, लेकिन उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है। बेटी अनायरा के पिता बन चुके कपिल शर्मा की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। कपिल को जब गिन्नी से प्यार हुआ तो उनकी मां जानकी बेटे का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थीं। हालांकि गिन्नी की पिता ने शादी से साफ मना कर दिया था। इसके बाद कपिल के हालात भी कुछ ऐसे बने कि उन्होंने खुद ही गिन्नी से रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि बाद में कपिल ने जब दुनियाभर में नाम और शोहरत कमाई तो उनका प्यार भी उन्हें मिल गया।
Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 8:49 AM IST / Updated: Apr 04 2020, 05:28 PM IST
कुछ साल पहले कपिल और गिन्नी ने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया था। कपिल के मुताबिक- 'मैंने एचएमवी कॉलेज, जालंधर से पढ़ाई की है। मैं स्कॉलरशिप होल्डर था और थिएटर में नेशनल विनर था। बात 2005 की है जब मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ रहा था तो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करता था। मैं स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया। गिन्नी भी ऑडिशन देने आई और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई थी'।
कपिल के मुताबिक, 'उस वक्त गिन्नी 19 और मैं 24 साल का था। लड़कियों के ऑडिशन लेने के दौरान मैं गिन्नी से बेहद इम्प्रेस हुआ। मैंने उसे ही लड़कियों के ऑडिशन लेने को कह दिया। जब हमने रिहर्सल शुरू की तो वो मेरे लिए खाना लेकर आने लगी। मुझे लगा कि ये सब वो मुझे रिस्पेक्ट देने के लिए कर रही है।
गिन्नी के मुताबिक, कपिल को देखते ही मैं उन्हें पसंद करने लगी थी। यही वजह थी कि मैं उनके लिए खाना लेकर आती थी। कपिल के मुताबिक, 'एक दोस्त ने बताया कि गिन्नी तुझे लाइक करती हैं लेकिन मुझे यकीन नहीं हुआ। एक दिन मैंने खुद ही गिन्नी से पूछ लिया, क्या तुम मुझे पसंद करती हो और उसका जवाब हां में था।
कपिल के मुताबिक, 'गिन्नी मुझसे इम्प्रेस थी क्योंकि उसने मुझे बहुत कम उम्र में काम करते देखा था। और हमारे बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग बैठ गई थी। फिर मैं मुंबई आ गया लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन देने के लिए। लेकिन मैं रिजेक्ट कर दिया गया। मैंने फोनकर गिन्नी को कहा मुझे कभी कॉल मत करना।
कपिल के मुताबिक, दरअसल मैंने दोस्ती तोड़ दी क्योंकि इस दोस्ती का कोई फ्यूचर नहीं था। वो फाइनेंशियली मुझसे ज्यादा मजबूत घर से थी और हमारी कास्ट भी अलग थी। इसके बाद मैंने दोबारा लॉफ्टर चैलेंज के लिए ऑडिशन दिया और मैं सिलेक्ट हो गया। फिर गिन्नी ने मुझे फोन करके बधाई दी।
कपिल ने बताया था, जब मैंने कमाना शुरू किया तो मेरी मां शादी का प्रपोजल लेकर गिन्नी के पापा के पास गई। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद मैं भी अपने काम में बिजी हो गया और वो अपनी एमबीए की पढ़ाई में।
फिर मैं मुंबई में सेटल हो गया और मेरी लाइफ में काफी बदलाव आए। फिर मुझे अहसास हुआ कि इतना सबकुछ हुआ लेकिन उसने मुझे कभी डिस्टर्ब नहीं किया। इतना धैर्य किसी में नहीं देखा मैंने।
इसके बाद जब लाइफ में गड़बड़ चल रही थी उसी वक्त मैंने तय किया कि यही शादी करने का सही वक्त है। कपिल ने 12 दिसंबर, 2018 को गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की थी।
गिन्नी के मुताबिक, कपिल बहुत ही केयरिंग पर्सन है। इसके जैसा दूसरा कोई नहीं है और इससे बेहतर मुझे कोई मिल भी नहीं सकता।