कभी परिवार का खर्च चलाने के लिए टेलीफोन बूथ में काम किया करते थे कपिल शर्मा फिर ऐसे बदली किस्मत

मुंबई. कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। कपिल शर्मा आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 2 अप्रैल 1981 में अमृतसर में हुआ था। अब उन्हें भले ही स्टारडम हासिल हो चुका है, लेकिन इसके पीछे उनका बड़ा संघर्ष हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 3:04 AM IST
18
कभी परिवार का खर्च चलाने के लिए टेलीफोन बूथ में काम किया करते थे कपिल शर्मा फिर ऐसे बदली किस्मत
कहा जाता है कि 'जितना संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।' कपिल शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही है। कॉमेडियन पंजाब के अमृतसर से हैं और वो तीन बहन-भाई हैं। कपिल शर्मा ने अपनी पढ़ाई भी पंजाब से ही की है। वह बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे।
28
कपिल शर्मा जब कॉलेज में थे तब वो वहां पर गाना भी गाया करते थे। एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया था कि जब उन्होंने गाना सीखा तो उन्हें लगा कि यहां बहुत संघर्ष है, फिर वह किसी और चीज में लग गए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि किस्मत उन्हें कुछ और ही बनाना चाहती है।
38
उस वक्त कपिल शर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। इसे सुधारने के लिए कॉमेडियन ने टेलीफोन बूथ में भी काम किया था। कपिल शर्मा के जीवन में बदलाव लेकर आया साल 2006. इस साल कपिल ने कॉमेडी शो 'हंस दे हंसा दे' में हिस्सा लिया था और अपने पहले शो के बाद भी कपिल का संघर्ष जारी रहा।
48
उन्हें साल 2007 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के लिए चुन लिया गया था। यहां तक भी पहुंचने उनके लिए कोई आसान बात नहीं थी। कपिल ने बताया था कि पहली बार में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था, फिर उन्होंने दोबारा ऑडिशन दिया था इसके बाद उन्हें शो में एंट्री मिली थी। बाद में कपिल उस सीजन के विनर बने थे।
58
इसके बाद कपिल शर्मा ने कई शोज किए। वह कई अवॉर्ड शोज में होस्ट भी बनकर आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। 2010-13 के बीच कपिल शर्मा कॉमेडी सर्कस नाम के शो में नजर आए। कपिल लगातार इस शो के विजेता बने और अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया।
68
कपिल के जीवन में सबसे बड़ा बदलाव साल 2013 लेकर आया। इसी साल कपिल का अपना शो यानी कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू हुआ। इस शो ने कपिल की जिंदगी ही बदलकर रख दी। लोग पहले हीरो और सुपरस्टार के फैन हुआ करते थे, लेकिन अब दौर आया कि लोग एक कॉमेडियन के फैन होने लगे थे।
78
कपिल शर्मा की हर स्टार से अच्छी बॉन्डिंग है और यहां तक कि अक्षय कुमार और सलमान खान तो कपिल को अपना छोटा भाई तक कहते हैं। अभी 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए वह दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं।
88
फोटो सोर्स- गूगल।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos