कपिल ने पुलिस की नौकरी करने से मना कर दिया था, लेकिन उनके परिवार को पालना था तो ऐसे में उन्होंने एक PCO में काम किया। पिता की मौत के बाद कुछ समय तक उन्होंने फोन बूथ पर काम कर ही पैसा कमाया। अब ऐसा कर कपिल ने अपने परिवार को तो संभाल लिया, लेकिन उनका खुद का सपना कही पीछे छूटता दिखा। गाना अच्छा गाते थे, लेकिन मौका नहीं था।