कपिल ने कहा था कि बच्चों के साथ-साथ उनकी नैनी का भी खास ख्याल रखना होता है। अनायरा से जब हिंदी या अंग्रेजी में बात करो तो वो प्रतिक्रिया नहीं देती हैं। जब बंगाली में बात करो तब जवाब देती हैं। दरअसल, अनायरा की नैनी बंगाली हैं। कपिल ने इस दौरान अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ की भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि गिन्नी जिस तरह से बेटी की परवरिश कर रही है, उससे उनके मन में गिन्नी के लिए इज्जत और भी बढ़ गई है।