तो पत्‍नी गिन्नी की दूसरी प्रेग्‍नेंसी के चलते अपना शो बंद कर रहे हैं कपिल शर्मा, कुछ इस तरह किया खुलासा

Published : Jan 28, 2021, 06:32 PM IST

मुंबई. हाल ही में खबर आई थी कि कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) बंद होने जा रहा है। इस खबर से फैन्स काफी मायूस हुए थे। कई लोग इस बात का कयास लगा रहे थे कि आखिर ऐसा क्‍यों हो रहा है। लेकिन अब कपिल शर्मा ने खुद इस बात का खुलासा कर द‍िया है कि वो ऐसा अपनी पत्‍नी की दूसरी प्रेग्‍नेंसी के चलते कर रहे हैं। जी हां, कपिल की पत्‍नी ग‍िन्नी चतरथ (ginni chatrath) दूसरी बार प्रेग्‍नेंट हैं और कपिल पत्‍नी के साथ समय ब‍िताने के लिए ही इस शो को कुछ समय के लिए बंद कर रहे हैं। हालांकि, पत्नी और आने वाले बच्चे के साथ वक्त बिताने के बाद कपिल का शो दोबारा नए कलेवर के साथ शुरू किया जाएगा।

PREV
18
तो पत्‍नी गिन्नी की दूसरी प्रेग्‍नेंसी के चलते अपना शो बंद कर रहे हैं कपिल शर्मा, कुछ इस तरह किया खुलासा

कपिल शर्मा ने गुरुवार को ट्व‍िटर पर अपने फैंस से #AskKapil के जरिए द‍िल की बातें कीं। कपिल ने कई सवालों के जवाब द‍िए। एक यूजर ने कपिल से पूछा क‍ि वो अपना ये शो क्‍यों बंद कर रहे हैं।

28

इस सवाल के जवाब में कपिल ने कहा- क्‍योंकि मुझे अपने दूसरे बच्‍चे के स्‍वागत के लिए अपनी पत्‍नी के साथ घर में समय ब‍िताना है। कपिल के इस जवाब के बाद से ही उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्‍हें बधाईयां दे रहे हैं।

38

इतना ही नहीं जब एक यूजर ने कपिल से पूछा कि वे बेटी अनायरा के ल‍िए क्‍या चाहते हैं भाई या बहन। इस सवाल का जवाब देते हुए कपिल ने ल‍िखा- लड़का या लड़की, तंदुरुस्‍त हो बस।

48

बता दें कि कपिल ने द‍िसंबर 2018 में गर्लफ्रेंड ग‍िन्नी  से शादी की थी और अपनी शादी की पहली सालग‍िरह से पहले ही कपिल पापा बन गए थे। कपिल और ग‍िन्नी की बेटी अनायरा है। अनायरा हूबहू अपनी मम्मी की कॉपी लगती है। 

58

फैन्स को हर शनिवार और रविवार को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है। कपिल के शो में हर हफ्ते नए मेहमान आते हैं और शो में नजर आने वाले लोगों का मनोरंजन करते हैं। इस शो के जरिए करोड़ों लोगों के चेहरों पर मुस्कान आती है। 

68

फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है। कुछ दिनों के बाद कपिल फिर इस शो में वापसी करेंगे नए रंग रूप के साथ। कोरोना वायरस की वजह से शो में ऑडियंस नहीं आ पा रही है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद करीब 4 महीने बाद द कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू हुई थी और 1 अगस्त 2020 से फ्रेश एपिसोड्स टेलिकास्ट हुए थे।

78

कपिल शो में अक्सर अपनी बेटी का भी जिक्र करते रहते हैं और उसकी परवरिश से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। कपिल ने बताया थआ कि उनकी बेटी बंगाली भाषा समझने लगी हैं। वहीं, उसे आंख खोलने और चीजों को पहचानने में तीन महीने लगे। 

88

कपिल ने कहा था कि बच्चों के साथ-साथ उनकी नैनी का भी खास ख्याल रखना होता है। अनायरा से जब हिंदी या अंग्रेजी में बात करो तो वो प्रतिक्रिया नहीं देती हैं। जब बंगाली में बात करो तब जवाब देती हैं। दरअसल, अनायरा की नैनी बंगाली हैं। कपिल ने इस दौरान अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ की भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि गिन्नी जिस तरह से बेटी की परवरिश कर रही है, उससे उनके मन में गिन्नी के लिए इज्जत और भी बढ़ गई है। 

Recommended Stories