Published : Dec 11, 2019, 08:06 PM ISTUpdated : Dec 11, 2019, 08:07 PM IST
मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी को एक साल पूरे हो चुके हैं। 12 दिसंबर को कपिल ने अपने बचपन की फ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की थी। यह शादी हिंदू और पंजाबी रीति-रिवाज से शादी हुई थी। शादी में कपिल जहां, हरे रंग की शेरवानी पहने और हाथ में तलवार लिए नजर आए थे तो वहीं दुल्हन बनीं गिन्नी लाल कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शादी से पहले गिन्नी-कपिल की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसमें कपल ने दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय किया था। कपिल-गिन्नी की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर हम दिखा रहे हैं उनकी शादी का एलबम।