बहरहाल, अगर कपिल शर्मा के करियर की बता की जाए तो उन्होंने अपना टीवी करियर 2007 में शुरू किया था। इसके बाद कपिल करियर में लगातार आगे ही बढ़ते चले गए। अब वो खुद का शो 'द कपिल शर्मा शो' चलाते हैं, जिसके प्रो़ड्यूसर कोई और नहीं बल्कि खुद सलमान खान ही हैं।