अंदर से 5 स्टार जितनी लग्जरी लगती है Kapil Sharma की वैनिटी वैन, करोड़ों में इसकी कीमत, PHOTOS

Published : Jan 08, 2021, 05:55 PM IST

मुंबई. कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमेडी के साथ-साथ वो लग्जरी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों के अलावा मुंबई में आलीशान घर भी है। इतना ही नहीं बड़े सितारों की तरह ही उनके पास भी करोड़ों की कीमत वाली वैनिटी वैन है। बीते दिन वो अपनी इसी वैनिटी वैन (luxurious vanity) को लेकर चर्चा में रहे, जिसे लेकर उन्होंने डिजाइनर दिलीप छाबड़िया पर फ्रॉड करने का आरोप लगायाा था। बयान में कपिल ने बताया कि दिलीप ने उनके साथ साढ़े 5 करोड़ की ठगी की थी। 

PREV
17
अंदर से 5 स्टार जितनी लग्जरी लगती है Kapil Sharma की वैनिटी वैन, करोड़ों में इसकी कीमत, PHOTOS

कपिल शर्मा ने बताया था कि 'उन्होंने दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabaria) और उनके स्कैम के बारे में अखबार में पढ़ा था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने का फैसला किया था।' अगर कपिल के बयानों पर डाली जाए तो उन्होंने दिलीप को वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए साढ़े 5 करोड़ रुपए दिए थे। ऐसे में आइए आपको बताते हैं उस वैन के बारे में और साथ ही दिखाते हैं उसकी इनसाइड फोटोज।

27

इस वैनिटी वैन की कीमत साढ़े 5 करोड़ रुपए है। कहा जाता है कि कपिल की वैनिटी वैन बॉलीवुड की सबसे महंगी वैनिटी वैन में से एक है। उनकी ये वैनिटी वैन सबी सुविधाओं से लेस है। 

37

कपिल ने इसे अपनी सुविधा के अनुसार बनवाया है। इसे डीसी ने ही डिजाइन किया है। दिलीप ने कपिल शर्मा से पहले शाहरुख खान और सलमान खान की वैनिटी वैन को भी डिजाइन किया था। बताया जाता है कि कपिल की ये वैनिटी वैन अंदर से किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगती है। 

47

कपिल की वैनिटी वैन की बात का जाए तो वो अंदर से काफी आलीशान है। कपिल के वैनिटी वैन की तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान रह सकता है। कपिल ने अपनी वैनिटी वैन की तस्वीर कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। 

57

कपिल के पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास एक मर्सिडीज कार है, जिसकी कीमत करीब 1.19 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास वॉल्वो एक्ससी कार भी है। इस कार की कीमत करी 90 लाख से 1.3 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके अलावा वो एक रेंज रोवर कार के भी मालिक हैं

67

बहरहाल, अगर कपिल शर्मा के करियर की बता की जाए तो उन्होंने अपना टीवी करियर 2007 में शुरू किया था। इसके बाद कपिल करियर में लगातार आगे ही बढ़ते चले गए। अब वो खुद का शो 'द कपिल शर्मा शो' चलाते हैं, जिसके प्रो़ड्यूसर कोई और नहीं बल्कि खुद सलमान खान ही हैं। 

77

इस शो के जरिए ही कपिल शर्मा ने अब अपनी लाइफस्टाइल में सुधाार कर लिए हैं।

Recommended Stories