सुमोना कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। दूरदर्शन पर 'कब क्यों कैसे' (2009), जी टीवी पर 'कसम से' (2006-2009), बिंदास पर 'सुन यार चिल मार' (2007 ), स्टार प्लस पर 'कस्तूरी' (2007-2009), और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2011-2014), जैसे कुछ शानदार शोज में वे नजर आ चुकी हैं। वैसे वे एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग के लिए भी जानी जाती हैं।