10 साल से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ, लॉकडाउन में हो चुकी हैं बेरोजगार

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वो लॉकडाउन में बेरोजगार हो चुकी हैं। सुमोना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया। पोस्ट के साथ ही उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की है। सुमोना के मुताबिक, वो पिछले 10 सालों से एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। ये बीमारी चौथे स्टेज में है। इस बीमारी से गर्भाशय में काफी दर्द होता है और इससे बचने के लिए अच्छा खानपान, एक्सरसाइज और स्ट्रेस फ्री लाइफ जीना बेहद जरुरी है। 

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2021 12:31 PM IST
19
10 साल से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ, लॉकडाउन में हो चुकी हैं बेरोजगार

इसके साथ ही सुमोना ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि लॉकडाउन का समय उनके लिए आसान नहीं रहा, क्योंकि उनके पास काम नहीं है। वो बेरोजगार हैं। लेकिन बावजूद इसके वो अपना और अपने परिवार का खर्च चलाने में सक्षम हैं। 

29

इससे पहले सुमोना ने एक इंटरव्यू में खुद के बेरोजगार होने की वजह बताते हुए कहा था- मैं लोगों से ज्यादा मिलती-जुलती नहीं और ना ही पार्टियों में शामिल होती हूं। शूटिंग के बाद या तो घर जाती हूं या फिर दोस्तों के साथ वक्त गुजारती हूं। कई लोग तो मेरी मौजूदगी को भी भूल गए हैं। 

39

इंटरव्यू के दौरान जब सुमोना से पूछा गया कि वे किस तरह के रोल निभाना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, हीरो-हीरोइन वाले दिन गए, अब ज्यादातर फोकस स्क्रिप्ट और कहानियों पर होता है। अगर मुझे कोई लीड पार्ट मिलता है तो मैं कर लेती हूं। लेकिन अगर मुझे प्लॉट के हिसाब से कोई अच्छा कैरेक्टर रोल मिलता है तो वो भी मुझे पसंद है। सुमोना साइको या पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाना चाहती हैं। 

49

सुमोना के मुताबिक, लोगों को लगता है कि मैं एरोगेंट हूं और ज्यादा पैसे मांगती हूं। लेकिन ये बात सच नहीं है। एक्ट्रेस होने के नाते मैं वही मांगती हूं, जिसकी हकदार हूं। अच्छे प्रोजेक्ट के लिए बार्गेनिंग भी कर लेती हूं। अब मैं लोगों से मुलाकात कर या उन्हें फोन कर भी काम मांग रही हूं। 
 

59

बता दें कि कपिल और सुमोना की जोड़ी 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के दौरान खूब पॉपुलर हुई थी। यहीं से लोग सुमोना को कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी के रूप में जानने लगे। इसके बाद वो सोनी टीवी के शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी कपिल की लव इंटरेस्ट के रूप में लौटीं। लोग उनकी जोड़ी को अब भी पसंद कर रहे हैं। 

69

कम ही लोग जानते होंगे कि सुमोना चक्रवर्ती बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 1999 में आमिर, अनिल कपूर और मनीषा कोइराला स्टारर 'मन' में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया है। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 12 साल थी और 6वीं क्लास में पढ़ती थीं।

79

जून, 2016 में सुमोना उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्हें सेट पर सिगरेट के कश उड़ाते हुए देखा गया था। दरअसल, मराठी फिल्म 'सैराट' की टीम कपिल के शो पर पहुंची थी। उस दौरान साड़ी लुक में दिखीं सुमोना ब्रेक में सिगरेट पीती हुईं कैमरे में क्लिक हुई थीं। उनकी ये फोटो खूब  वायरल हुई थीं।

89

मुंबई में रहनेवाली सुमोना ने लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल लखनऊ, उत्तर प्रदेश और हीरानंदानी फाउंडेशन स्कूल, मुंबई से स्कूलिंग की है। उन्होंने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। उनके परिवार में पिता, मां के अलावा एक छोटा भाई है। पिता, श्रीलंका में काम करते हैं। 1997 से सुमोना का परिवार मुंबई में रह रहा है।

99

सुमोना कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। दूरदर्शन पर 'कब क्यों कैसे' (2009), जी टीवी पर 'कसम से' (2006-2009), बिंदास पर 'सुन यार चिल मार' (2007 ), स्टार प्लस पर 'कस्तूरी' (2007-2009), और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2011-2014), जैसे कुछ शानदार शोज में वे नजर आ चुकी हैं। वैसे वे एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग के लिए भी जानी जाती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos