कपिल शर्मा के शो को फूहड़ बताने वाले मुकेश खन्ना को कॉमेडियन ने अब जाके दिया जवाब, कही ये बात

Published : Oct 20, 2020, 07:25 PM ISTUpdated : Oct 20, 2020, 07:26 PM IST

मुंबई। कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा के शो में महाभारत (Mahabharat) के स्टार्स पहुंचे थे। इस दौरान पुनीत इस्सर, नीतीश भारद्वाज, गजेंद्र चौहान, गूफी पेंटल और फिरोज खान नजर आए थे। हालांकि महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को भी न्योता दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस शो को फूहड़ और वाहियात बताते हुए इसमें जाने से इनकार कर दिया था। इस मामले पर गजेन्द्र चौहान और मुकेश खन्ना की बहसबाजी भी हुई थी, जिसमें नीतीश भारद्वाज और गूफी पेंटल को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था। हालांकि अब इस मामले में खुद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी बात रखी है। कपिल ने दिया ये जवाब...

PREV
18
कपिल शर्मा के शो को फूहड़ बताने वाले मुकेश खन्ना को कॉमेडियन ने अब जाके दिया जवाब, कही ये बात

मुकेश खन्ना को जवाब देते हुए कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं और मेरी टीम कोरोना महामारी के दौर में लोगों को हंसाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जब पूरी दुनिया इस मुश्किल समय से गुजर रही है तो ये जरूरी है कि हम लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएं।

28

कपिल ने आगे कहा- अब ये बात तो लोगों पर निर्भर करती है कि वो किस बात में खुशी ढूंढते हैं और किस बात में कमी। मैंने खुशियों को चुना और अपने काम पर फोकस करना ज्यादा बेहतर समझा। और भविष्य में भी यही करता रहूंगा'।
 

38

बता दें कि मुकेश खन्ना ने कपिल के शो को लेकर कहा था कि इसमें बहुत घटिया और डबल मीनिंग बातें होती हैं ऐसे में वो इस शो का हिस्सा नहीं बन सकते। भले ही कपिल का शो पूरे देश में पॉपुलर है, लेकिन मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता और डबल मीनिंग जुमलों से भरा हुआ ये शो है, जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है। घटिया हरकतें करता है और लोग हंसते हैं।

48

मुकेश खन्ना के इस बयान के बाद गजेंद्र चौहान ने कपिल के शो का बचाव करते हुए उनसे लंबी बहस की थी। उन्होंने मुकेश खन्ना को लेकर कहा था कि वे पॉपुलर लोगों पर कमेंट कर लाइमलाइट में आना चाहते हैं। साथ ही तंज कसते हुए उन्हें मिस्टर भीष्म पितामह कहा। इतना ही नहीं, गजेंद्र चौहान ने कहा- मिस्टर भीष्म पितामह आपने महाभारत में कोई पीएचडी नहीं की है, जो कि सारा ज्ञान आपको ही है। ये खुद को महाभारत का वेद व्यास समझने लगे हैं।

58

इसके बाद मुकेश खन्ना ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गजेंद्र चौहान पर हमला बोला। मुकेश खन्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''कलियुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए। द्वापर के धर्मराज सत्य बोलते थे धर्म का साथ देते थे। आज का अधर्मराज बेतुकी, बिना तर्क संगत बातें कहता है। अपने समर्थन में बेमतलब कहावतें सुनाता है। फिल्मी डायलॉग बोलता है... 'जो शीशे के घर में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।''

68

मुकेश खन्ना यहीं नहीं रुके। उन्होंने गजेन्द्र चौहान पर निशाना साधते हुए लिखा- ''वैसे ये इनकी फितरत है। महाभारत की यूनिट जानती है कि कैसे ये रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे। कहते हैं मुकेश खन्ना महाभारत में सिर्फ एक एक्टर था जैसे कि मैं हूं। इन्होंने कोई Phd नहीं की थी। की थी अधर्मराज जी, ये सच है जितनी महाभारत मैंने पढ़ी थी पूरी यूनिट ने नहीं पढ़ी होगी।''

78

बाद में महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने कहा कि मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान के बीच जो कुछ चल रहा है उससे शो की टॉप कास्ट खुश नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी शख्स को अपनी बात और विचार रखने का अधिकार है। मुकेश खन्ना के व्यू पर कपिल शर्मा और उनकी टीम को रिएक्ट करना चाहिए था लेकिन कपिल की ओर से गजेंद्र चौहान क्यों बोल रहे हैं? ये मुकेश खन्ना की च्वॉइस है कि वो शो का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं।

88

वहीं गूफी पेंटल ने कहा था- मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो के बारे में जो कुछ भी कहा, वो उनका पर्सनल ओपिनियन था और उस पर अगर किसी को जवाब देने का अधिकार था तो वो कपिल शर्मा की टीम को था। हम लोगों में से किसी को भी मुकेश खन्ना को जवाब देने का हक नहीं बनता है। मैं चाहता हूं कि मुकेश और गजेन्द्र आपसी मनमुटाव को भूलकर वापस दोस्त बनें।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories