4 महीने से पत्नी का सिर खा रहे कपिल शर्मा को लौटना पड़ा काम पर, गिन्नी ने ये कहकर निकाला घर से

मुंबई. कोरोना वायरस का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। रोज हजारों लोग इस महामारी का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत में भी इस वायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि, सरकार ने लोगों की जरूरतों और सुविधाओं को देखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच कपिल शर्मा को लेकर एक मजेदार किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया, जिसने भी ये किस्सा सुना वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया। बता दें कि कपिल का शो जल्दी ही ऑनएयर होगा। शो के पहले गेस्ट सोनू सूद होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2020 2:44 PM / Updated: Jul 30 2020, 04:50 PM IST
18
4 महीने से पत्नी का सिर खा रहे कपिल शर्मा को लौटना पड़ा काम पर, गिन्नी ने ये कहकर निकाला घर से

कपिल शर्मा शूटिंग पर वापस लौट आए हैं। उन्होंने द कपिल शर्मा शो की शूटिंग लॉकडाउन के बाद फिर शुरू कर दी है। कपिल शूटिंग पर लौटकर खुश तो हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि कोरोना के खतरे के बीच शूटिंग को लेकर वह पहले कुछ डरे हुए थे लेकिन पत्नी गिन्नी ने उनका हौसला बढ़ाया।

28

कपिल ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा- गिन्नी ने मुझे शूटिंग करने की सलाह दी। उसी ने तो भेजा कि काम धंधा करो, सिर खा गए मेरा चार महीने से। 

38

उन्होंने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैं कंफ्यूज था कि काम फिर से शुरू करूं या नहीं लेकिन गिन्नी ने हिम्मत बंधाई। मैं भी उसकी बात मान गया क्योंकि उसे मुझपर भरोसा था। और आज नहीं तो कल काम करना ही है। और अगर कल भी ऐसे ही करना है तो आज क्यों नहीं।

48

कपिल ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि लॉकडाउन के बाद शूट हुए पहले एपिसोड के गेस्ट सोनू सूद होंगे जिसकी शूटिंग कर ली गई है। कपिल इसके बाद कुछ कोरोना वॉरियर्स को भी शो में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

58

कपिल ने कहा- मुझे फैन्स के बहुत मैसेज आ रहे थे कि वे इस शो को काफी मिस कर रहे हैं। मैं खुश हूं कि हमने शूटिंग शुरू कर दी। शो में सभी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है। पूरा सेट अच्छे से सैनिटाइज होता है और इसका सारा क्रेडिट प्रोड्यूसर्स को जाता है। 

68

कपिल ने आगे बताया- हम सभी तभी स्टेज पर परफॉर्म करते हैं जब ज्यादा लोग नहीं होते। इसके बाद हम अर्चना पूरण सिंह के सामने परफॉर्म करते हैं। कोई ऑडियंस नहीं है सिर्फ टीम के 4-5 लोग होते हैं। हम लाइव ऑडियंस को मिस कर रहे हैं, लेकिन अभी भी काम करके मजा आया।

78

इस बीच कपिल ने सेट से एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स से असली और नकली ऑडियंस को पहचानने का टास्क दिया था। उन्होंने कैप्शन लिखा था- इस फोटो में कितने लोग असली और नकली है। बता दें कि शेयर की इस फोटो में लास्ट लाइन में मास्क लगाकर बैठे 8 लोग ही रीयल हैं, बाकि सभी कार्डबोर्ड कटआउट हैं।

88

शो की टीम महाराष्ट्र सरकार के निर्देशानुसार शूट कर रही है। जिसकी वजह से उन्हें शो के कुछ फॉर्मेट में बदलाव लाना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम ज्यादा लोगों के साथ शूट नहीं कर सकती, ऐसे में सबसे पहले मेकर्स ने लाइव ऑडियंस के बिना शूट करने का फैसला किया। अब तक शो में एक सेगमेंट हुआ करता था जहां ऑडियंस शो में मौजूद गेस्ट और कपिल शर्मा के साथ सवाल-जवाब किया करती थी। अब ये नहीं होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos