जैसे ही दूल्हे ने पहनाई वरमाला नजरें झुकाकर शरमा गई दुल्हन सुगंधा मिश्रा, सामने आई शादी की Photos

Published : Apr 28, 2021, 10:31 AM IST

मुंबई. फेमस कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) शादी के बंधन में बंध गई हैं। सुगंधा मिश्रा ने कॉमेडियन-एक्टर संकेत भोसले (Sanket Bhosle) के साथ सात फेरे लिए।  दोनों की शादी की रस्में जालंधर में हुई, जिसके बाद अब दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शादी के बाद दोनों दूल्हा बने संकेत और दुल्हन बनी सुगंधा की पहली फोटो सामने आई है। दुल्हन बनी सुगंधा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सुगंधा ने अपनी शादी में क्रीम कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया था। साथ में हैवी मांग टीका, नेकलेस, हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहनी थी। वहीं संकेत ने लाइट ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने क्रीम कलर की पगड़ी कैरी की थी। जैसे ही संकेत ने सुगंधा को वरमाला पहनाई उनकी नजरें शरम से झुक गई और चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।

PREV
19
जैसे ही दूल्हे ने पहनाई वरमाला नजरें झुकाकर शरमा गई दुल्हन सुगंधा मिश्रा, सामने आई शादी की Photos

सुगंधा और संकेत दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को जयमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए सुगंधा ने लिखा है- और इसी के साथ संकेत, तुम्हारी जिंदगी मेरे रूल्स। वहीं संकेत ने लिखा- और इसी के साथ तीन नाम पूरे हुए, सुगंधा मिश्रा भोसले।
 

29

दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए फैन शादी की बधाई दे रहे हैं। वहीं कई सेलेब्स ने भी दोनों को मुबारकबाद दी है। हर्षदीप कौर ने संकेत भोसले की शेयर की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- बाबा ये तेरी मल्लिका। मुबारक हो दोनों को। हितेन तेजवानी ने लिखा- बहुत-बहुत मुबारक। हमेशा खुश रहो। 

39

बता दें कि रविवार को डा. संकेत भोसले अपने परिवार के साथ जालंधर पहुंच गए थे। क्लब कबाना में संकेत और सुगंधा के परिवार ने शाम को सगाई की रस्म पूरी की। इसके बाद रात को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया।

49

सोमवार सुबह शगुन के दो घंटे बाद हल्दी की रस्म महाराष्ट्र के रीति-रिवाज के हिसाब से हुई। इसके बाद शाम को बिना बैंड-बाजे के डा. संकेत बरात लेकर शादी वैन्यू तक पहुंचे। फिर सुगंधा के परिवार की तरफ से मिलनी की गई।

59

फिर संकेत ने मंडप के अंदर प्रवेश दिया गया। इस मौके पर द्वार पूजा की रस्म भी हुई। दूल्हे के पैरों को दूध और पानी से धोया गया। इसके बाद रात करीब तीन बजे फेरे की रस्म पूरी की गई।

69

सगाई और रिंग सेरेमनी सहित अन्य रस्मों को निभाते समय सुगंधा ने डिजाइनर आउटफिट्स कैरी किए। रिंग सेरेमनी में पिंक और येलो रंग के काॉम्बीनेशन में सुगंधा तो सफेद और पीले रंग के आउटफिट में संकेत नजर आए।

79

सुगंधा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा था- संकेत ने मुझे बहुत ही कैजुअल और कॉमिक तरीके से प्रपोज किया था। जब हम साथ काम कर रहे थे, तब एक दिन उसने मुझे प्रपोज किया।

89

दोनों 7 साल पहले दुबई में एक कॉमेडी शो की शूटिंग के दौरान मिले थे। दोनों दोस्त बन गए थे और साथ काम करने के ऑफर मिलने लगे थे। धीरे-धीरे कम्फर्म लेवल बढ़ गया। इसलिए, जब हमने शादी के बारे में सोचा।

99

आपको बता दें कि संकेत भोसले पेशे से डॉक्टर है और वे कई बॉलीवुड सेलेब्स की मिमिक्री करने में माहिर है। वहीं, सुगंधा कॉमेडियन के साथ ही बेहतरीन सिंगर भी है।

Recommended Stories