बता दें, कुछ दिनों पहले जब गोविंदा शो में आए थे तब कृष्णा ने परफॉर्म नहीं किया था। इस बारे में कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'उन्हें करीब 10 दिन पहले पता चला कि चीची मामा शो पर आ रहे हैं। सुनीता मामी क्योंकि उनके साथ नहीं आ रही हैं, टीम को लगा कि कृष्णा को परफॉर्म करने में कोई परेशानी नहीं होगी।'