बेटी के साथ दिखी कपिल शर्मा की शानदार बॉन्डिंग, हूबहू मम्मी की कॉपी है कॉमेडियन की लाडली अनायरा

Published : Aug 20, 2020, 05:32 PM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 10:48 AM IST

मुंबई. कोरोना की वजह से लोग परेशान है। आए दिन कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वैसे तो आमजनों की तरह सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी बेटी के साथ नजर आए। उन्होंने बेटी के साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। बता दें कि कपिल की बेटी अपनी मम्मी गिन्नी की हूबहू कॉपी है। फिलहाल, अनायरा मम्मी के साथ घर पर ही टाइम स्पेंड कर रही है।

PREV
18
बेटी के साथ दिखी कपिल शर्मा की शानदार बॉन्डिंग, हूबहू मम्मी की कॉपी है कॉमेडियन की लाडली अनायरा

कपिल ने बेटी अनायरा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे हाथों ने अब तक बहुत सी खूबसूरत चीजों को पकड़ा है, संभाला है, लेकिन उनमें सबसे बेस्ट तुम हो। भगवान इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए शुक्रिया।#daughtersarethebest'. फोटो में देखा जा सकता है कि अनायरा सेल्फी क्लिक करते समय क्यूट का पोज दे रही है।
 

28

अनायरा और कपिल की यह सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग अनायरा की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं।

38

कपिल द्वारा शेयर फोटो पर अभी तक 20 लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।
 

48

कपिल की गोद में अनायरा बेहद क्यूट दिख रही है। अनायरा ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है और सिर पर कैप लगा रखी है। 

58

कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया था कि उन्होंने लॉकडाउन में अनायरा का किस तरह ख्याल रखा। 

68

उन्होंने कहा था- मैं 10 दिसंबर से ही लॉकडाउन पर हूं। उस दिन अनायरा का जन्म हुआ और तभी से घर पर ही हूं। पहले गिन्नी को देखकर ही हंसती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने मुझे पहचानना शुरू कर दिया है और मुझे देखकर हंसती है। उस फीलिंग को तो बयां ही नहीं किया जा सकता।

78

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसबंर, 2018 को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी।

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लॉकडाउन के बाद शो के पहले गेस्ट सोनू सूद बने थे। इस बार शो में लाइव ऑडियंस नहीं है।

Recommended Stories