कपिल ने बेटी अनायरा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे हाथों ने अब तक बहुत सी खूबसूरत चीजों को पकड़ा है, संभाला है, लेकिन उनमें सबसे बेस्ट तुम हो। भगवान इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए शुक्रिया।#daughtersarethebest'. फोटो में देखा जा सकता है कि अनायरा सेल्फी क्लिक करते समय क्यूट का पोज दे रही है।