Bigg Boss 15 OTT : शुरू होने के 8 दिन पहले लीक हुई अंदर की फोटोज, ऐसा होगा बेडरूम और क्रॉन्फ्रेंस हॉल

Published : Jul 31, 2021, 05:04 PM ISTUpdated : Jul 31, 2021, 05:30 PM IST

मुंबई. रियलिटी शो बिग बॉस 15 ओटीटी (Bigg Boss 15 OTT) जिसका सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं, उसका ग्रैंड प्रीमियर 8 अगस्त को होगा। लेकिन प्रीमियर से पहले शो से जुड़ी कई सारी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही है। अब बिग बॉस के घर के अंदर कुछ और फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं। इन फोटोज में बेडरूम से लेकर कॉन्फ्रेंस हॉल तक की फोटोज देखी जा सकती है। इस बार बिग बॉस के घर का अंदर का नजारा कैसा होगा इसका अंदाजा वायरल हो रही फोटोज को देखकर लगाया जा सकता है। बता दें कि बिग बॉस 15 जो ओटीटी पर आएगा उसे सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्कि फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे। नीचे देखें बिग बॉस 15 ओटीटी के घर की इनसाइड फोटोज...

PREV
17
Bigg Boss 15 OTT : शुरू होने के 8 दिन पहले लीक हुई अंदर की फोटोज, ऐसा होगा बेडरूम और क्रॉन्फ्रेंस हॉल

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि इस बार बेडरूम में टैंक बेड की व्यवस्था की गई है। और इसी वजह से यह रूम बच्चों के बेडरूम का तरह नजर आ रहा है। इतना ही नहीं बेडरूम को कई अलग-अलग रंगों से सजाया गया है। इसमें ज्यादातर बैगनी और डार्क गुलाबी रंग ज्यादा दिख रहा है।

27

सामने आई फोटोज में टैंक  बेड काफी अक्ट्रैक्टिव दिख रहे हैं। इसमें टैंक बेड के साथ ही इसके ऊपर एक छोटे बेड की व्यवस्था भी की गई है। इस तक पहुंचने के लिए साइड में सीढ़ियां भी बनाई गई है। वहीं, कांच की खिड़कियों पर नारंगी और रानी रंग की मैचिंग के पर्दे भी लगे रखे हैं।

37

फोटोज में देखा जा सकता है कि चारों ओर बेड है और हर बेड के साथ साइड टेबल भी रखी गई है। वहीं, दीवारों पर अलग-अलग मैसेज देती पेंटिंग्स भी लगा रखी है। वैसे, सामने आई फोटोज में यह भी देखा जा सकता है कि अभी बिग बॉस के घर को तैयार करने का काम चल ही रहा है। 

47

शो से जुड़ी कई खबरें रोज सुनने को मिल रही है। सामने आई ताजा जानकारी की मानें तो ओटीटी वर्जन में किसी भी कॉमनर को एंट्री नहीं दी जाएगी। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के हिसाब से मेकर्स ने इस बार के सीजन के लिए केवल सेलेब्स को ही अप्रोच किया है। इस बार टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ सोशल मीडिया स्टार भी नजर आएंगे।

57

बिग बॉस 15 कलर्स टीवी के एप वूट पर एंट्री लेगा। शो को करन जौहर होस्ट करेंगे और ऑन एयर होने के 6 हफ्ते बाद सलमान खान शो को लेकर टीवी पर एंट्री करेंगे। हालांकि, अभी जो प्रोमोज जारी किए गए उसमें सलमान खान मस्ती-मजाक करते नजर आए थे। 

67

सभी बिग बॉस 15 के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि शो का सेट मुंबई में ही बनाया गया है। शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते। बिग बॉस के घर में रहकर लोगों का मनोरंजन करने के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक टीवी सेलेब्स को अप्रोच किया है।

77

बिग बॉस 15 के घर में एंट्री लेने वाले कुछ सेलेब्स के नाम कन्फर्म हो चुके हैं। इनमें अमित टंडन, नेहा मर्दा, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, सना मकबूल, अर्जुन बिजलानी और नेहा भसीन के नाम शामिल है। शनिवार को बिग बॉस 15 का एक प्रोमो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन नजर आ रही हैं। 
 

Recommended Stories