पवित्र रिश्ता के एक्टर ने हाथों में लगाई दुल्हन के नाम की मेहंदी, होने वाली पत्नी के साथ दिए रोमांटिक पोज

मुंबई. कोरोना महामारी के बीच आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन में जहां कई टीवी-बॉलीवुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंध वहीं, कुछ ने शादी करने की प्लानिंग कर रखी है। एक ओर जहां वरुण धवन मंगेतर नताशा दलाल के साथ शादी करने जा रहे हैं वहीं, टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता (pavitra rishta) का एक्टर करणवीर मेहरा (karan veer mehra) भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। करण गर्लफ्रेंड निधि वी सेठ (nidhi seth) के साथ 24 जनवरी को 7 फेरे लेंगे। शनिवार को करणवीर और निधि की मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी और संगीत सेरेमनी से जुड़ी कई फोटोज शेयर की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 6:51 PM
18
पवित्र रिश्ता के एक्टर ने हाथों में लगाई दुल्हन के नाम की मेहंदी, होने वाली पत्नी के साथ दिए रोमांटिक पोज

सामने आई फोटोज में करणवीर और निधि के हाथों में मेहंदी रची नजर आ रही है। दोनों मेहंगी से रचे हाथ दिखाते बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

28

मेहंदी की रस्म के दौरान करणवीर ने लाइट येलो कलर की शेरवानी पहनी तो वहीं उनकी होने वाली दुल्हन ने मैचिंग का सूट कैरी किया है। दोनों ही गॉगल लगाएं नजर आए।

38

बता दें कि करणवीर की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी बचपन की दोस्त देविका से की थी। हालांकि, शाकी के 8 साल दोनों का तलाक हो गया।

48

एक इंटरव्यू में करणवीर मेहरा ने शादी और रिसेप्शन पर बात की। उन्होंने कहा- हमने सिर्फ 30 मेहमानों को शादी के लिए बुलाया है, पर हम मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन रखेंगे जो शादी में नहीं आ सकते।

58

निध‍ि ने बताया था- हमने शादी के लिए कुछ डेट्स निकाली की थी, दिसंबर की तारीख भी निकाली थी। खैर, हम 2020 को अपनी जिंदगी से निकालना चाहते थे इसल‍िए जनवरी 2021 के लिए मान गए। हमने ऑनलाइन चेक किया और पाया क‍ि 24 जनवरी शुभ दिन है।

68

करणवीर ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था- एक ऐड की शूटिंग में हम मिले लेकिन एक-दूसरे के संपर्क में कभी नहीं रहे। हालांकि, किस्मत में जो लिखा था वह हुआ। तीन साल पहले हम जिम में मिले। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं। जैसे ही मैंने कहा कि मैं एक निर्माता बन गया हूं, निधि ने मेरे शो में काम करने की इच्छा व्यक्त की। वह तब मेरे साथ वो शो में शामिल हुईं।

78

बता दें करणवीर ने शन्नों की शादी, बहनें, सूर्या द सुपर कॉप, अमृत मंथन, पव‍ित्र र‍िश्ता, रिश्तों का मेला, टीवी-बीवी और मैं जैसे सीरियल्स में काम किया है।

88

वहीं निध‍ि मोहल्ला मोहब्बत वाला और मेरे डैड की दुल्हन में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos