'कसौटी जिंदगी..' की एक्ट्रेस ने दी पार्टी, एकता कपूर से हिना खान समेत ये TV एक्ट्रेस आईं नजर

Published : Nov 08, 2019, 05:27 PM IST

पूजा के बर्थडे में उनके पति संदीप सेजवाल के अलावा करिश्मा तन्ना, उर्वशी ढोलकिया और शो की बाकी स्टारकास्ट भी नजर आई। अपने बर्थडे पर पूजा बनर्जी ने शॉर्ट श‍िमरी ड्रेस पहनी।

PREV
15
'कसौटी जिंदगी..' की एक्ट्रेस ने दी पार्टी, एकता कपूर से हिना खान समेत ये TV एक्ट्रेस आईं नजर
'कसौटी जिंदगी की 2' की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की पार्टी में पहुंचीं एकता कपूर। हिना खान ने बर्थडे गर्ल के साथ कुछ इस अंदाज में दिया पोज।
25
पार्टी में सीरियल के लीड किरदार पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीज भी नजर आए। इस दौरान एरिका और पार्थ के बीच क्लोज केमेस्ट्री देखने को मिली। दोनों एक-दूसरे का साथ पाकर एन्जॉय करते दिखे। पार्टी में एरिका फर्नांडीज जहां व्हाइट ड्रेस में नजर आईं तो वहीं पार्थ रेड जैकेट के साथ कैजुअल लुक में पहुंचे। बता दें कि हाल ही में पार्थ और एरिका के ब्रेकअप को लेकर भी खबरें आई थीं। हालांकि पूजा बनर्जी की पार्टी में दोनों की नजदीकियां देख इन खबरों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है।
35
पूजा के बर्थडे में उनके पति संदीप सेजवाल के अलावा करिश्मा तन्ना, उर्वशी ढोलकिया और शो की बाकी स्टारकास्ट भी नजर आई। अपने बर्थडे पर पूजा ने शॉर्ट श‍िमरी ड्रेस पहनी।
45
पार्टी में हिना खान सिर पर नियोन हेडबैंड पहनकर पहुंचीं। इसके साथ ही वो ब्लैक एंड यलो ड्रेस में नजर आईं। हिना अब 'कसौटी जिंदगी की 2' छोड़ चुकी हैं और उनकी जगह आमना शरीफ ने ले ली है।
55
बता दें कि पूजा बनर्जी 'नच बलिए सीजन 9' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। कुछ दिनों पहले नच बलिए के सेट पर एक हादसे में जख्मी होने के बाद पूजा बेड रेस्ट पर थीं। बता दें कि नच बलिए के इस सीजन के विनर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी है।

Recommended Stories