कभी ऐसी दिखती थी ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा, मॉडलिंग डेज की फोटो देख नहीं कर पाएंगे यकीन

एरिका यूट्यूब चैनल के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं और फैन्स को ब्यूटी टिप्स भी देती हैं।

Sushil Tiwari | Published : Jul 22, 2019 12:09 PM IST / Updated: Jul 22 2019, 05:45 PM IST
17
कभी ऐसी दिखती थी ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा, मॉडलिंग डेज की फोटो देख नहीं कर पाएंगे यकीन
मुंबई। पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा का किरदार एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज निभा रही हैं। कोंकणी कैथोलिक फैमिली में जन्मीं एरिका ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले कई सालों तक मॉडलिंग की है। इस दौरान उन्होंने कई फोटोशूट करवाए थे। बताया जाता है कि एरिका ने BA में एडमिशन लिया था लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। मैंगलोर से बिलॉन्ग करने वाली एरिका मुंबई में पली-बढ़ीं। एरिका का सपना था कि वो एक दिन मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम बनें। 2012 में फेमिना ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जब एरिका ने टॉप-10 फाइनलिस्ट में जगह बनाई तो उन्हें अपना सपना सच होता दिखाई दिया।
27
साउथ इंडियन फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम... एरिका ने 2013 में तमिल फिल्म 'Ainthu Ainthu Ainthu' से साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। इसके बाद वे कन्नड़, तमिल और तेलुगु की कुछ और फिल्मों में नजर आईं। बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने बॉलीवुड में भी एक फिल्म की है। इस फिल्म का टाइटल है 'बबलू हैप्पी है', जो 2014 में रिलीज हुई थी। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी, लेकिन उन्होंने इसमें एक्टर साहिल आनंद के साथ सेक्स सीन देने से परहेज नहीं किया।
37
ब्लॉगर भी हैं एरिका... एरिका यूट्यूब चैनल के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं और फैन्स को ब्यूटी टिप्स भी देती हैं। एरिका को बड़ा ब्रेक शाहिर शेख स्टारर सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से मिला। इस सीरियल से ही एरिका को पहचान मिली और धीरे-धीरे वो टीवी इंडस्ट्री में पॉपुलर हो गईं।
47
एरिका फर्नांडीज
57
एरिका
67
एरिका
77
एरिका
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos