2 साल तक 'कसौटी जिंदगी की' एक्ट्रेस ने सबसे छुपाकर रखी थी शादी की बात, अब है एक बेटी की मां

मुंबई। पॉपुलर TV सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii zindagi kay) में काम कर चुकी एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) हाल ही में 37 साल की हो गई हैं। खूबसूरती के लिए मशहूर सुरवीन चावला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। फिर चाहे अपनी शादी की बात को लंबे समय तक सीक्रेट रखना हो या उन पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का इल्जाम, सुरवीन हमेशा चर्चा में रहीं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2021 3:24 PM IST
19
2 साल तक 'कसौटी जिंदगी की' एक्ट्रेस ने सबसे छुपाकर रखी थी शादी की बात, अब है एक बेटी की मां

सुरवीन चावला 2013 से ही बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों ने जनवरी 2018 में शादी की प्लानिंग की थी। लेकिन बाद में फिक्स्ड प्लान से पहले ही 2015 में फैमिली की मौजूदगी में इटली में शादी कर ली।
 

29

इसके बाद दो साल तक इन्होंने अपनी शादी की बात सभी से छुपाकर रखी। बाद में दिसंबर 2017 में सुरवीन ने ट्विटर के जरिए ये न्यूज पब्लिकली शेयर की थी कि वो शादी कर चुकी हैं। शादी के 4 साल बाद यानी अप्रैल, 2015 में सुरवीन मां बनीं और उन्होंने बेटी ईवा को जन्म दिया।

39

सुरवीन चावला बॉलीवुड के अलावा पंजाबी सिनेमा का एक बड़ा नाम है। वहां की टॉप एक्ट्रेस में सुरवीन की गिनती होती है। चंडीगढ़ में पली-बढीं सुरवीन ने साल 2003 से 2007 तक टीवी के पॉपुलर शो 'कहीं तो होगा' से छोटे परदे पर कदम रखा था।

49

इसके बाद सुरवीन 'कसौटी जिंदगी की' में श्वेता तिवारी की बेटी के रोल में नजर आई थीं। हालांकि, बतौर लीड एक्ट्रेस वे पहली बार सोनी चैनल के फैमिली शो 'काजल' में दिखाई दी थीं। 

59

सुरवीन चावला ने 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार' नाम का कॉमेडी शो भी होस्ट किया है। इतना ही नहीं, वे डांसिंग रियलटी शो 'एक खिलाड़ी एक हसीना' में अपने डांस का हुनर भी दिखा चुकी हैं। इस शो में सुरवीन के पार्टनर क्रिकेटर श्रीसंथ थे।

69

सुरवीन ने 2011 में 'धरती' नाम की फिल्म से पंजाबी सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें पीटीसी पंजाबी फिल्म के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड दिया गया था। पंजाबी में वे 'तौर मित्रां दीं', 'शाडी लव स्टोरी', 'सिंह v/s कौर' और 'लकी दी अनलकी स्टोरी' जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं।

79

सुरवीन चावला ने 2016 में एक सनसनीखेज खुलासा किया था। सुरवीन ने बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। सुरवीन के मुताबिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।

89

सुरवीन चावला और उनके पति अक्षय ठक्कर के खिलाफ होशियारपुर पुलिस ने 40 लाख की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया था। इन पर आरोप था कि 2014 में फिल्म 'निल बटे सन्नाटा'  के लिए इन्होंने बिजनेसमैन से पैसे लिए थे और डबल करने का झांसा दिया था। फगवाड़ा के बिजनेसमैन सत्यपाल गुप्ता और उनके बेटे पंकज गुप्ता ने ये शिकायत दर्ज कराई थी। 

99

सुरवीन चावला ने 2014 में फिल्म ‘हेट स्टोरी-2’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की। इसके पहले वो कई साउथ और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी थीं। उन्होंने ‘उंगली’ ( 2013), ‘क्रिएचर 3डी’ (2014), ‘वेलकम बैक’ (2015) सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos