उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था- वह ज्यादातर वक्त दुबई में बिताते हैं जहां छह हफ्तों तक शूटिंग चलती रहती है। इसके अलावा वह न्यूयॉर्क सिटी में अपने बिजनेस पर भी फोकस कर रहे हैं। आपको बता दें कि कसौटी जिंदगी की के बाद सीजेन ने पाकिस्तानी सीरियल पिया के घर जाना है में काम किया। इसमें उनके अलावा करणवीर बोहरा, दिपानीता शर्मा, इमरान अब्बास नकवी भी नजर आए थे। इसके अलावा वे एक और पाकिस्तानी सीरियल'सिलसिले चाहत के में भी नजर आए।